जानिए कौन हैं भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन, जो बने हैं Starbucks के नए सीईओ

Vidushi

Starbucks CEO Lakshman Narsimhan : आज के समय में स्टारबक्स (Starbucks) दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कॉफ़ी ब्रांड में से एक है. करीब 50 साल पुरानी कॉफी की कंपनी स्टारबक्स के दुनिया भर में 34 हज़ार से भी अधिक स्टोर हैं. हाल ही में कॉफ़ी चेन चलाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन (Lakshman Narsimhan) को अपना नया CEO नियुक्त किया है. लक्ष्मण ने हाल ही में स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर अपना कार्यभार संभाला है. इससे पहले उनकी जगह पर हार्वर्ड शुल्त्ज़ कंपनी के सीईओ थे. वो अभी तक अंतरिम सीईओ के रूप में काम कर रहे थे.

pratidintime

क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मण नरसिम्हन कौन हैं? आइए हम आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

कौन हैं लक्ष्मण नरसिम्हन?

15 अप्रैल 1967 को पुणे में जन्मे लक्ष्मण नरसिम्हन ने पुणे यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. इसके बाद उन्होंने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में द लॉडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में एमए किया है. इसके अलावा उन्होंने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से बिज़नेस में एमबीए भी किया है. मौजूदा समय में वो अमेरिका के कनेक्टिकट में ग्रीनविच में रहते हैं.  

moneycontrol

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं भारतीय मूल के अजय बंगा, जो बनाए जा सकते हैं वर्ल्ड बैंक के नए चीफ़

लक्ष्मण नरसिम्हन का प्रोफ़ेशनल करियर

लक्ष्मण ने इसके बाद McKinsey कंपनी ज्वाइन की. उन्होंने इस कंपनी में 19 सालों तक काम किया है. वो इस कंपनी में साल 2012 तक रहे हैं और इसके दिल्ली में स्थित ऑफिस में काम करते थे. इसके बाद बतौर चीफ़ कमर्शियल ऑफ़िसर उन्होंने पेप्सिको कंपनी ज्वाइन की. इसके बाद सितंबर 2019 में उन्होंने Reckitt ज्वाइन की थी. जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही थी, तब उन्होंने इस कंपनी को गाइड किया था. इसके बाद उन्होंने 2022 के अक्टूबर में बतौर डायरेक्टर स्टारबक्स कंपनी ज्वाइन की. वो लगातार 30 स्टोर्स में जाकर कंपनी के संचालन को सीख रहे थे. वो बारिस्ता भी बनाए जा चुके हैं. ये टर्म उन लोगों के लिए यूज़ किया जाता है, जो एस्प्रेसो कॉफ़ी बनाने में एक्सपर्ट हैं.

businesstoday

कितनी होगी लक्ष्मण की सैलरी?

स्टारबक्स के सीईओ के तौर पर लक्ष्मण को एक बड़ा पे पैकेज ऑफ़र किया गया है. उनका पैकेज 10.37 करोड़ रुपए का है. यानि उनकी प्रति महीने की सैलरी क़रीब 86 लाख रुपए होगी. दरअसल, उनकी मोटी सैलरी के पीछे की वजह उनका कई सालों का अनुभव है.

economictimes
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन