Who is Ajay Banga : भारतीय-अमेरिकी बिज़नेस एग्ज़ीक्यूटिव अजय बंगा (Ajay Banga) को US के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) को हेड करने के लिए हाल ही में नोमिनेट किया गया था. जिसके बाद 23 फ़रवरी को बाइडेन ने बंगा के वर्ल्ड बैंक के नए चीफ़ बनने की घोषणा कर दी है. अजय बंगा ऐसे पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जो इस पद पर नियुक्त होंगे. उनको जल्द ही बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिल सकती है, जोकि एक औपचारिक प्रक्रिया मात्र है.
क्या आप जानते हैं कि अजय बंगा कौन हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है? अगर नहीं, तो आइए आपको उनके बारे में पूरी जानकारी हम दे देते हैं.
ये भी पढ़ें: अब खंडहर हो चुका वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जब बन रहा था, तो पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई थी
कौन हैं अजय बंगा?
अजय बंगा भारत में पले-बढ़े हैं. हैदराबाद पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफ़न कॉलेज से इकोनॉमिक्स से बैचलर की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया. उन्होंने अपना करियर 1981 में नेस्ले से शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने पेप्सिको और सिटीग्रुप जैसी नामी कंपनीज़ जॉइन कीं.
पद्म श्री अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित
वो फ़ाइनेंशियल सर्विस कंपनी मास्टर के प्रेज़िडेंट और सीईओ भी रह चुके हैं. वो 12 साल इस कंपनी के सीईओ रहे थे और साल 2021 में रिटायर हुए थे. जब साल 2014 में बंगा पीएम नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मिले, तब दोनों ने US बिज़नेस कम्यूनिटी में भारत की संभावनाओं पर चर्चा की थी. साल 2016 में उन्हें भारतीय राष्ट्रपति के हाथों पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. अजय यूएस की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका के को-चेयर के रूप में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने Twitter को 44 अरब डॉलर में ख़रीदा, जानिए इतने पैसों से भारत में क्या-क्या हो सकता था
बिज़नेस में 30 साल से भी ज़्यादा का एक्सपीरियंस
अजय को बिज़नेस में 30 साल से भी ज़्यादा का एक्सपीरियंस है. वो अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में रह चुके हैं. मौजूदा समय में वो प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेज़िडेंट हैं.
कितनी है अजय बंगा की नेट वर्थ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जुलाई 2021 तक अजय बंगा की अनुमानित नेट वर्थ करीब 206 मिलियन डॉलर थी. पिछले 13 साल में उन्होंने 69,986,261 डॉलर से ज्यादा मूल्य के एमए स्टॉक बेचे हैं. उनके पास 113,123,489 डॉलर से अधिक मूल्य के मास्टरकार्ड स्टॉक की 60,000 से अधिक यूनिट्स थी. वो मास्टरकार्ड में सीईओ के रूप में 23,250,000 डॉलर कमा रहे थे. हालांकि, ये आंकड़े साल 2021 तक के हैं.