हम भारतीयों की आदत में है सरकारी संपत्ति की चोरी करना, तभी हम ट्रेन से मग भी चोरी कर लेते हैं

Shankar

भले ही भारतीय रेलवे ट्रेन्स में पैसेंजर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं देने में जुटा हो, लेकिन कुछ सुविधाओं ने उसका ही सिरदर्द बढ़ा दिया है. हम में से अधिकतर लोगों का ध्यान विरले ही ट्रेन के बाथरूम में रखे स्टील के मग पर जाता होगा. लेकिन जनाब यही स्टील का मग आज चर्चा का विषय बन गया है. ट्रेन के बाथरूम में लोगों की सुविधा के लिए स्टील मग लगाए गए हैं. मग को कोई चोरी करके न ले जाए, इसके लिए उसे लोहे की जंज़ीर से बांध कर रखा जाता है. मगर अफ़सोस चोर की नज़रों से वह मग भी नहीं बच सका.

aajtak

अगर हम आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि भारतीय रेलवे की जितनी वस्तुओं की चोरी होती है, उसमें सबसे अधिक शौचालय में इस्तेमाल किया जाने वाला मग ही है.

पश्चिम सेंट्रल रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने पिछले तीन महीने में 450 कोचों में 1800 स्टील मग लगाए. इनमें से 1100 से अधिक मग चोरी हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि चोरी सिर्फ़ जनरल और स्लीपर कोच में ही नहीं हुई, बल्कि एसी कोच के बाथरूम से भी मग चोरी हुए हैं.

hindustan

गौरतलब है कि इससे पहले इस तरह के मग का इस्तेमाल सिर्फ़ एसी कोच में ही होता था. मगर हाल ही में रेलवे ने हर तरह के कोचेज़ में इसे लगाने का फ़ैसला लिया था. मगर शायद रेलवे अधिकारियों को भी नहीं पता होगा कि मग लगाने की ये सुविधा इतनी अधिक लोकप्रिय होगी कि लोग अपने साथ ही लेकर घर चल देंगे.

एक अधिकारी के मुताबिक, जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सिर्फ़ 36 घंटे के भीतर 60 नए मग चोरी हो गये. खास बात ये है कि सभी मगों को जंज़ीर से बांध कर रखा गया था. सबसे ज़्यादा मगों की चोरी बीते तीन महिनों में हुई है.

वैसे तो ट्रेन से कंबल, पर्दे और बल्ब सहित कई सामानों की चोरी होने की बात सामने आई है, लेकिन इन सब में सबसे ज़्यादा पॉपुलर स्टील मग ही रहा है.

topyaps

गौरतलब है कि बाथरूम में लगने वाले स्टील के एक मग और चेन को खरीदने में रेलवे को तकरीबन 100 से 120 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. अकेले एक मग की कीमत करीब 50 रुपये होती है.

हालांकि, इस चोरी से परेशान रेल अधिकारियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ से भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. लेकिन रेलवे इस चोरी की समस्या से निज़ात पाने के लिए कुछ बेहतर विकल्प पर काम कर रहा है.

बहरहाल, ऐसी घटिया हरकतें लोगों की छोटी सोच को उजागर करती हैं. हम ट्रेनों में मिलने वाली सुविधाओं की कमी के लिए आखिर कब तक सरकार को कोसते रहेंगे. क्या सरकारी संपत्ति हमारी संपत्ति नहीं होती, जिसकी हम रक्षा नहीं कर पाते? क्या हमारा यह कर्तव्य नहीं कि हम रेलवे को कोसने के बदले, खुद सुधरने की कोशिश करें.

Source: huffingtonpost 

Feature image source: indiatoday

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे