प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन को उनके चाहने वालों ने अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया. किसी ने ट्वीट के ज़रिये बधाईयां दीं, तो किसी ने मिठाईयां बांटकर ख़ुशियां बांटी.
इस ख़ास मौके पर सूरत की ब्रेडलाइनर बेकरी ने भी मोदी जी के लिये विशालकाय केक बनाया. इस अनोखे केक की लंबाई 71 फ़ीट और वज़न 771 किलोग्राम था. पीएम के जन्मदिन पर बने इस केक की थीम ‘कोरोना वॉरियर’ थी. केक कटिंग के लिये डिजिटल सेरेनमी का आयोजन किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, कटिंग के बाद केक को बच्चों में बांट दिया गया था.
हांलाकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बेकरी ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन को इतनी ख़ुशी के साथ मनाया है. पिछले 3 साल से बेकरी पीएम का जन्मदिन ख़ास अंदाज़ में मनाती आ रही है. कार्यक्रम के आयोजक नितिन पटेल का कहना है कि इस मौके पर सात कोरोना योद्धा भी मौजूद थे.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.