ये हैं वो आईएएस अधिकारी जो उत्तराखंड के 550 से अधिक जल निकायों को पुनर्जीवित कर चुके हैं

J P Gupta

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, देश के बड़े जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से कम हो रहा है. इनमें उत्तराखंड नदी-नाले भी शामिल हैं. लेकिन उत्तराखंड का एक आईएएस ऑफ़िसर सूख चुके या फिर सूखने की कग़ार पर पहुंच चुके जलाशयों को फिर से जीवित करने की कोशिश में जुटा है. चलिए आज आपको इनसे भी मिलवा देते हैं.

हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी ज़िले के डीएम मयूर दीक्षित की. ये एक पर्यावरण प्रेमी हैं और इन्होंने अपने ज़िले में जल निकायों को पुनर्जीवित करने के लिए ‘मिशन इंद्रावती’ लॉन्च किया है.

devbhoomidarshan17

इंद्रावती एक 12 किलोमीटर लंबी नदी है जो 11 गांव में रहने वाले 5000 से अधिक किसानों की सिंचाई का प्रमुख साधन है. इससे हज़ारों लोगों की आजीविका और जीवन जुड़ा है. ये नदी सूखने के कगार पर पहुंच गई थी. इस मिशन के ज़रिये इसे फिर से जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए डीएम साहब ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जल संकट सिर्फ़ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के इन 10 देशों में भी विकराल रूप ले रहा है

इस मिशन की ख़ासियत ये है कि इससे स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिल रहा है क्योंकि इसे मनरेगा से जोड़ा गया है. इसका 80 फ़ीसदी काम हो चुका है. मयूर दीक्षित इससे पहले उधम सिंह नगर में मुख्य विकास अधिकारी थे. तब उन्होंने अपने कार्यकाल में 550 से अधिक जल निकायों को पुनर्जीवित करने में मदद की थी. 

ये भी पढ़ें: पानी कैसे बचाना है ये चेन्नई से सीखना चाहिए, यहां हर कोई पानी की एक-एक बूंद बचाने में जुटा है

sabrangindia

इनसे मवेशियों को पीने का पानी और किसानों को खेत के लिए पानी मिल रहा है. उनके कार्य की केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने भी तारीफ़ की थी. मयूर दीक्षित जी 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं. इन्होंने IIT कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है.

iaspaper

वो कहते हैं’पारंपरिक जल स्रोत हमारी सभ्यता की जीवन रेखा रहे हैं. हमें इन प्राकृतिक स्रोतों को बनाए रखने के लिए थोड़ा प्रयास तो करना ही चाहिए.’

जल संकट की गहराती समस्या को देखते हुए हमें ऐसे ही सराहनीय प्रायासों की आवश्यकता है. ताकी समय रहते इससे निपटा जा सके.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे