उम्र को अगर बांध दोगे न तो वो सिर्फ़ नम्बर बनकर रह जाएगी, लेकिन उसे पंख दोगे तो वो आपको उड़ान देगी. ट्विटर पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. @Peechetodekho नाम के अकाउंट से 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया. जिसे देखने के बाद हर इंसान के मन में जीने की उम्मीद जाग जाएगी.
इसमें साड़ी में दो बुज़ुर्ग महिलाएं एक्ट्रेस हेलेन के गाने ‘पिया तू अब तो आजा’ पर डांस कर रही हैं, उनके चेहरे की ख़ुशी और एनर्जी किसी भी उदास चेहरे को हंसा देगी.
वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख़्स ने इन्हें जॉइन करने की कोशिश की, लेकिन इनकी एनर्जी के आगे वो टिक नहीं पाया.
इन महिलाओं की मस्ती को देख लोग प्रतिक्रिया देने से ख़ुद को रोक नहीं पाए.
इस वीडियो को अब तक 3 हज़ार बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार बार लाइक किया जा चुका है.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.