राजस्थान में किसान को भेजा गया 3.71 करोड़ रुपये का बिजली का बिल, देखकर लगा ज़ोर का झटका

Kratika Nigam

बिजली का बिल सामान्य परिवार में बहुत ज़्यादा आता है तो हज़ारों में आ जाता है, लेकिन क्या कभी सुना है कि एक सामान्य परिवार में बिजली का बिल करोड़ों में आया हो, नहीं तो अब सुन लो. दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में एक किसान को दो महीने में 38,514,098 यूनिट बिजली की खपत के लिए 3.71 करोड़ रुपये का बिल भेजा गया.

ये बिल 22 अगस्त को जारी किया गया था और बिल जमा करने की अंतिम तारीख़ 3 सितंबर थी. किसान पेमाराम को बिल देखकर ज़ोर का झटका लगा और वो पास के ई-मित्र केंद्र और राजस्थान सरकार ई-गवर्नेंस केंद्र गए.

इस मामले पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने जानकारी मिलने के बाद बिल की राशि में सुधार कर दिया है. किसान का वास्तविक बिल 6,414 रुपये है.

Hindustan Times के अनुसार, चीफ़ इंजीनियर एनएल सलवी ने कहा,

कंप्यूटर में सर्वर डाउन की समस्या के चलते किसान के नाम पर दो बार फ़ीडिंग होने से ग़लती हुई थी.

उदयपुर से 65 किमी दूर गिंगला गांव के 22 वर्षीय पेमाराम पटेल एक दुकान के मालिक हैं. इस दुकान को ऑटो सर्विस करने वाले व्यक्ति को किराए पर दिया गया है. बिल इस दुकान के लिए है जिसमें अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड (अजमेर डिस्कॉम) का बिजली कनेक्शन है.

पेमाराम ने कहा,

जब मैं ई-मित्र के पास गया, तो मुझे पता चला कि प्रिंट की ग़लती के कारण बिल इतना ज़्यादा आया था. वास्तविक बिल 6,414 रुपये का था, जिसका भुगतान मैंने कर दिया है. 

अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी ने कहा,

मीटर रीडिंग लेने वाले ऑपरेटर ने मीटर संख्या को रीडिंग वाले कॉलम में दर्ज कर दिया था. ग़लती में तुरंत सुधार करके उपभोक्ता को सही राशि दे दी गई है. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे