200 साल बाद पता लगाया जा रहा है कि पहले किस भाषा में लिखा गया था ‘वंदे मातरम्’, वजह दिलचस्प है

Suneel

देश को आज़ाद हुए 70 साल हो गए हैं, इसके बावजूद हमारे पास इस बात का कोई अधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है कि आखिर देश का राष्ट्रीय गीत, ‘वन्दे मातरम्’ सबसे पहले किस भाषा में लिखा गया था. इस बात पर सबका ध्यान तब गया, जब ये सवाल मद्रास हाईकोर्ट के पास पहुंचा. इस सवाल में ख़ास बात ये भी है कि इसके सही जवाब पर किसी का भविष्य भी टिका हुआ है.

दरअसल, ये मामला के. वीरमणि के साथ जुड़ा हुआ है. वीरमणि एक सरकारी स्कूल में BT Assistant की नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने गए थे. वहां पर इन्टरव्यू में वीरमणि से पूछा गया कि राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ किस भाषा में लिखा गया है? इस सवाल का जवाब वीरमणि ने बांग्ला दिया.

इन्टरव्यू लेने वाले पैनलिस्ट ने इस उत्तर को ग़लत बताया. उनका कहना था कि ‘वन्दे मातरम्’ संस्कृत में लिखा गया. जब रिज़ल्ट आया तो वीरमणि एक नम्बर से नौकरी पाने से चूक गए. नौकरी के लिए 90 नम्बर चाहिए थे, जबकि वीरमणि को 89 नम्बर मिले हैं.

इसके बाद वीरमणि इस मामले को लेकर कोर्ट में गए. वीरमणि ने कहा कि उन्होंने जिस किताब को पढ़कर उत्तर दिया है, उसमें लिखा गया है कि ‘वंदे मातरम्’ पहले बांग्ला में लिखा गया था, फिर उसका अनुवाद संस्कृत में किया गया. इसलिए उन्हें एक नम्बर और दिया जाए.

अदालत में मामला जाने के बाद वीरमणि के वकील ने दलील देते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ बांग्ला और संस्कृत दोनों में लिखा गया है. जबकि सरकारी वकील का कहना था कि ‘वंदे मातरम्’ सिर्फ़ संस्कृत में लिखा गया है.

बहरहाल, ये मामला काफ़ी दिलचस्प हो गया है. अदालत ने एक अंतरिम आदेश पारित किया और सही जवाब का पता लगाने का निर्देश दिया है. इस मामले का फ़ैसला 11 जुलाई को आएगा और उसी दिन के. वीरमणि के भाग्य का भी फ़ैसला होगा.

Article Source: PTI

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे