81 साल के आर्टिस्ट पर लगा Digital Rape का आरोप, जानिए क्या होता है ये डिजिटल रेप?

Abhay Sinha

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 81 वर्षीय स्केच आर्टिस्ट को ‘डिजिटल रेप’ (Digital Rape) के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. शख़्स पर आरोप है कि वो 17 वर्षीय लड़की के साथ पिछले सात साल से डिजिटल बलात्कार कर रहा था. आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 376, 323, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. 

tribuneindia

ये भी पढ़ें: Exclusive: आसान शब्दों में समझें महिला की गिरफ़्तारी को लेकर क्या कहता है भारतीय क़ानून

ऐसे में बहुत से लोगों को ये लग रहा है डिजिटल रेप का मतलब शायद ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर किसी लड़की का यौन उत्पीड़न है. हालांकि, ऐसा नहीं है. डिजिटल रेप का इंटरनेट से कोई लेना-देना नहीं है.

तो फिर क्या है डिजिटल रेप (Digital Rape) का मतलब?

ये शब्द दो शब्दों को जोड़कर बना है. डिजिट और रेप. इंग्लिश के डिजिट का हिंदी में मतलब अंक होता है. वहीं, अंग्रेजी के शब्दकोश में शरीर के अंगो जैसे उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली को भी डिजिट कहा जाता है.

shorthandstories

ऐसे में जब रेप से जुड़ी घटनाओं में महिला के प्राइवेट पार्ट में फ़िंगर्स का इस्तेमाल किया जाता है, तो उसे डिजिटल रेप कहते हैं. यानी ऐसा यौन उत्पीड़न जो डिजिट से किया गया हो, तब उसे ‘डिजिटल रेप’ कहा जाता है. इस अपराध को साल 2013 के आपराधिक कानून संशोधन के माध्यम से भारतीय दंड संहिता में शामिल किया गया था. इसे निर्भया अधिनियम (Nirbhaya Act) भी कहा जाता है.

साल 2013 में संशोधित हुआ था यौन अपराध कानून

shethepeople

साल 2013 में भारतीय दंड संहिता में डिजिटल रेप को यौन अपराध की परिभाषा के तहत शामिल किया गया था. इस संशोधन के बाद रेप सिर्फ़ जबरन सहवास तक ही सीमित नहीं रह गया. बल्कि, महिला के मुंह, यूरिन एरिया, वजाइना या गुदा में किसी भी वस्तु या शरीर के हिस्से को किसी भी हद तक प्रवेश करना भी रेप माना जाता है.

बता दें, आईपीसी की धारा 376 के तहत डिजिटल रेप का दोषी पाए जाने पर किसी व्यक्ति को पांच साल की सज़ा हो सकती है. कुछ मामलों में ये सज़ा 10 साल या आजीवन कारावास भी हो सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे