जानिए कौन है गोल्डी बराड़, जिसके एक इशारे पर मूसेवाला से लेकर जेल तक में मारे गए लोग

Abhay Sinha

Who Is Gangster Goldy Brar: 18 फ़रवरी 2021, पंजाब के फ़रीदकोट में गुरलाल सिंह पहलवान की सरेआम हत्या कर दी गई. 29 मई 2022, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. 2 मई 2023, तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया का क़त्ल हो जाता है. इन तीनों ही कुख़्यात अपराधों में जो एक नाम उभर कर आता है, वो है वॉन्टेड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ (Satinderjit Singh Brar alias Goldy Brar) का. लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का वो सदस्य जो भारत से बाहर रह कर भी देश में सड़क से लेकर जेल तक में हत्याओं को अंजाम दे रहा है. (Canada Most Wanted Gangster Goldy Brar)

ऐसे में सवाल ये है कि आख़िर गोल्डी बराड़ कौन है और कैसे वो अपराध की दुनिया का इतना बड़ा नाम बन गया है?

कौन है गोल्डी बराड़? Who Is Gangster Goldy Brar

सतिंदर सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ पंजाब के फ़रीदकोट जिले का मूल निवासी है. गोल्डी बराड़ का संबंध पंजाब के मुक्तसर से है. उसके पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे, जिन्हें मर्डर केस में नाम आने के बाद 2021 में कंपल्सरी रिटायरमेंट दे दिया गया था.

बराड़ साल 2017 में स्टूडेंट वीज़ा पर कनाडा गया था. कहते हैं कि उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की 2020 में हत्या हो गई थी और लारेंस बिश्नोई के कहने पर इस मर्डर का बदला लेने के मकसद से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा.

दरअसल गुरलाल बराड़ लॉरेंस का काफ़ी करीबी माना जाता था. बिश्नोई जेल में बंद है. ऐसे में देश से बाहर बैठा गोल्डी ही सारे बड़े कांड करता है. ख़ुद लॉरेंस भी अपने इंटरव्यूज़ में कह चुका है कि गोल्डी ने ही मूसेवाला की हत्या से लेकर बाकी अपराधों को अंजाम दिया है.

विदेश में बैठ कर देश की जेल में कराई हत्या

टिल्लू ताजपुरिया की जेल में हत्या की ज़िम्मेदारी तो ख़ुद गोल्डी बराड़ ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए ली है. रिपोर्ट्से के मुताबिक, टिल्लू पर दूसरे अपराधियों ने क़रीब 90 से ज़्यादा वार किए. उसके गले, छाती, हाथ, सब पर चोट के निशान आए.

ख़ैर, गुरलाल की हत्या के बाद से ही बराड़ देश छोड़ कर फ़रार हो गया था. कोई कहता है कि वो अमेरिका में है तो कोई कहता है कि कनाडा में गोल्डी छिप कर बैठा है. गोल्डी पर मर्डर, अवैध हथियारों की सप्लाई, आपराधिक साज़िश, हत्या का प्रयास और आपराधिक साज़िश में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.

कनाडा में भी मोस्ट वॉन्टेड अपराधी

कनाडा पुलिस ने देश के टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची जारी की है. इस सूची में गोल्डी बराड़ को 15वें स्थान पर रखा गया है. पुलिस ने बराड़ के प्रोफाइल पर रेड कॉर्नर नोटिस का टैग लगाया है और कहा है कि वह हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा वांटेड है.

इसके साथ ही पुलिस ने गोल्डी बराड़ सहित 25 अपराधियों की सूचना देने वाले को 1.5 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. बता दें, पंजाब पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

ये भी पढ़ें: El Chapo: कहानी उस कुख़्यात ड्रग माफ़िया की, जो 1.5 किमी लंबी सुरंग बना कर जेल से भाग गया था

आपको ये भी पसंद आएगा