Who is Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja: रिवाबा जडेजा IPL 2023 के फाइनल के बाद चर्चा में आ चुकी हैं. दरअसल, कल चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 जीतकर इतिहास रच दिया था. टीम को जीताने में रविंद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान था. जिसके बाद रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा मैदान पर आकर उनके पैर छू कर उन्हें गले लगाती नज़र आईं. इस दौरान वो सिर पर पल्लू रखी भी दिखीं. उनकी ये तस्वीर वायरल होने लगी और लोगों के अंदर रिवाबा की ज़िंदगी के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि कौन है रिवाबा जडेजा.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा के 4 मंज़िला बंगले के हर कोने में नवाबियत झलकती है, जीते हैं लग्ज़री लाइफ़स्टाइल
आइए बताते हैं कौन हैं रिवाबा जडेजा (Who is Rivaba Jadeja)-
रिवाबा का जन्म गुजरात में हुआ था
रिवाबा जडेजा का जन्म गुजरात में 1990 में हुआ था. उनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और माता का नाम प्रफुल्लबा सोलंकी है. उन्होंने राजकोट के Atmiya Institute of Technology and Science से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी. उसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी जुड़ गईं.
करणी सेना की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं
रिवाबा एक राजनैतिक परिवार से आती हैं. उनके चाचा हरि सिंह सोलंकी गुजरात के कांग्रेस नेता हैं. वहीं रिवाबा बीजेपी से जुड़ने से पहले वो राजपूत संगठन करणी सेना के महिला इकाई की अध्यक्ष रह चुकी हैं. 2022 में, वो Gujrat Assembly Elections के जामनगर नॉर्थ चुनाव क्षेत्र में 88,835 वोट के साथ जीत हासिल की. उनके इस चुनावी पेशे को क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भी खूब सपोर्ट करते हैं.
काफ़ी क्यूट है रविंद्र और रिवाबा की लव स्टोरी
रविंद्र जडेजा ने असल में अपनी लव मैरिज को अरेंज मैरिज में बदला था. रविंद्र और रिवाबा पहली बार एक पार्टी में मिले थे और रिवाबा रविंद्र की बहन की अच्छी दोस्त थी. रविंद्र जब उनसे पहली बार मिले तभी उन्हें रिवाबा से प्यार हो गया था. दोनों के परिवारों की रज़ामंदी के बाद उन्होंने 5 फ़रवरी को सगाई की और भी वो भी जडेजा के खुद के रेस्टोरेंट “Jaddu’s Food Field” में. जिसके बाद 17 अप्रैल को दोनों पवित्र बंधन में बंध गए.
नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं रिवाबा के काम की सरहाना
2022 में रविंद्र और उनकी पत्नी रिवाबा की प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा था. दरअसल, कपल ने अपनी बेटी के 5th जन्मदिन पर 101 ज़रूरतमंद बच्चियों के लिए “सुकन्या समृद्धि प्लान” के तहत बैंक अकाउंट खुलवाए थे. जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री ने सरहाना पत्र भेजा था.