Opinion: नेटफ़्लिक्स इंडिया का तो पता नहीं, ये 10 चीज़ें बैन हो जाए तो चैन आ जाए!

Sanchita Pathak

सुबह-सुबह जिस प्रकार नहा-धोकर ईश्वर को याद करते हैं उसी प्रकार हम फ़ेसबुक और ट्विटर को स्क्रॉल करते हैं. इसी से हमारा दिन शुरू होता है. हां तो फ़ेसबुक पर अंगूठा फेरने के बाद ट्विटर पर पहुंचे. कुछ पल स्क्रॉल करने के बाद ट्रेंड्स पर नज़र फेरी. टॉप पर चला रहा था, #BanNetflixIndia.


दिमाग़ चकराया, भैया कल तक तो तारीफ़ हो रही थी आज ऐसा क्या हो गया. ट्वीट्स पर सरसरी निगाह डालने पर मालूम हुआ कि लोगों ने अपने कार के पीछे पोस्टर्स तक लगा डाले थे और प्लेकार्ड वाला कारनामा भी शुरू कर दिया था.  

Inside Hook

कुछ लोगों को नेटफ़्लिक्स के कई शोज़ से दिक्कत हो रही थी. इन दिक्कतों पर ‘वन्स ऐंड फ़ॉर ऑल’ फ़ैसला करने के लिए शिव सेना के रमेश सोलंकी ने पुलिस में शिकायत कर दी. लोगों को और हिम्मत मिली और लोग खुलकर ‘हिंदुत्व पर मंडरा रहे ख़तरे’ को देश से दूर फेंकने की बातें करने लगे. 

अब इन लोगों को देखकर मेरा जोश भी हाई हो गया और अब मैं खुलकर उन चीज़ों के बारे में बताऊंगी जिन पर मुझे बैन चाहिए- 

1. DIY वीडियोज़- 

YouTube

सुन लो सब लोग. दारू-सुट्टे, ड्रग्स से ज़्यादा एडिक्टिव हैं ये वीडियोज़. चाहे 5 मिनट के हों या 5 गुना 5 मिनट के. मजाल है पूरा देखे बिना स्क्रॉल कर पाओ. ये अलग बात है कि एक भी टिप न तो आज़माते हैं और न ही कोई क्राफ़्ट बना पाते हैं. 

2. इंस्टा फ़िल्टर 

Vox

हिंदू धर्म को मानने वाले कहते हैं कि कई पुण्य के बाद किसी प्राणी को इंसान का जन्म मिलता है. ख़ैर इसका तो पता नहीं पर जीव-जन्तुओं में सबसे टॉप पर अपन लोग आते हैं. जब टॉप पॉज़िशन मिल ही गई है तो बंदर, कुत्ता, भालु, बिल्ली क्यों बनना? 

3. टीवी का वो चैनल जिस पर अजीब-ओ-ग़रीब चीज़ें बिकती हैं 

Home Store

अजीब-ओ-ग़रीब माने पतला करने का बेल्ट, नज़र से बचाने के लिए माला वगैरह वगैरह… आज तक एक बंदा नहीं मिला जिन्हें इनसे फ़ायदा हो. टीवी ऑन करते ही सबसे पहले हाई वॉल्यूम में चीखते हुए यही लोग मिलते हैं. 

4. Sale- 

Heatons Stores

सेल तो महीने में 1-2 बार होनी चाहिए. ये शॉपिंग ऐप्स वाले इतने चालू होते हैं कि हर दिन फ़लाना सेल-ढिमकाना सेल निकालते रहते हैं. मंथ एंड आने से पहले ही ग़रीबी आ जाती है. 

5. Bullet-

Bike Dekho

सिंपल है. न हमारी ख़रीदने की औकात है और न हमें चलाने आती है!

6. मोदी जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस- 

Gulf News

साहब तो वैसे भी प्रेस कॉफ़्रेंस नहीं करते तो बैन कर देते हैं न. कम से कम ये ख़ुशी तो रहेगी कि हमने कुछ बैन करवा दिया! 

7. लड़कों का आधा गंजा और आधी चोटी वाला हेयरस्टाइल- 

Men Hairstyles Now

भाई या तो पूरा गंजा हो जाओ या फिर पूरी चोटी कर लो. ये हेयरस्टाइल देखकर अंदर से अजीब सी फीलिंग आती है, सच्ची! 

8. गोवा, लेह-लद्दाख जाना बैन- 

Holidify

न जा पाएंगे, न प्लैन करेंगे और न प्लैन कैंसल होगा. सीधी बात, नो बकवास! 

9.पिज़्ज़ा, बर्गर, बिरयानी- 

Times of India

न होंगे ये हाई कैलॉरी फ़ूड और न होगी फ़ूडीज़ को खाने का मन करेगा और न ही एकस्ट्रा चर्बी जमा होगी. 

10. हाई हील्स- 

Shopee

हाई हील्स पहनकर शायद ही किसी महिला को आराम मिलता हो! तो समस्या को जड़ से ही ख़त्म कर देते हैं न? न होंगे हील्स और न होगा एड़ियों और पैर का शोषण. 

ये मेरी मन की बातें थीं. कॉमेंट बॉक्स में अपनी ”मन की बात’ छाप दो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह