Open Letter: शुक्रिया पापा, मुझे असली ‘मर्द’ होने का मतलब सिखाने के लिए

Ishi Kanodiya

प्यारे पापा, 

हमारे समाज में ‘मर्द’ होने की एक परिभाषा बनी हुई है. मर्दानगी मतलब रोना नहीं, झुकना नहीं, सख़्त रहना होता है. एक ऐसा मर्द होना, जो हमेशा दूसरों के लिए सहारा बनता है न कि वो किसी का बनता है. 

मगर पापा आप कभी भी इस तय परिभाषा या समाज द्वारा बने फ़ॉर्मूला के हिसाब से नहीं चले. 

मुझे आज भी ध्यान है, जब डॉक्टर ने आपके जीभ के घाव के लिए कैंसर बताया था और Biopsy करवाने के लिए उन्होंने कहा था कि उनको आपका जीभ का एक हिस्सा काटना पड़ेगा. आपने मज़बूत बनने की कोशिश नहीं की बल्कि आप घर पर आते ही रोने लगे और गले लगाकर बताया कि मुझे डर लग रहा है. मुझे ये नहीं करवाना. मैंने देखा था कि आप कितने डरे हुए थे. आपको डर लगता है. इसलिए आप हमेशा मम्मी को कहते थे कि मैं नहीं देख सकता इसको ऐसे रोते हुए. 

twitter

इसलिए शायद जब भी मैं दोस्तों और लोगों के बीच मर्दों के कमज़ोर होने की बात करती थी तो वो कभी समझ नहीं पाते थे. शायद हमारे समाज में ‘मर्द’ बनना इंसान बनने से भी ज़्यादा जरूरी है. मैं कभी-कभी ये सोचती हूं कि आख़िर कहां से ये बात आई कि ‘मर्द’ रोते नहीं हैं. और ऐसा क्यों हैं कि सिर्फ़ एक औरत ही ख़ुल कर रोए और मर्द नहीं? शुक्र, है मेरे घर पर ऐसा कुछ नहीं है.

लड़के हमेशा ये बात मानने में ख़ुद को असहज महसूस करते हैं कि उनके जीवन में आस-पास की लड़कियों का कितना गहरा प्रभाव पड़ता है. मगर आप कभी भी ऐसा एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, जब आप ये जता सकें कि मां उनके लिए क्या हैं. वो हमेशा बोलते हैं कि अगर मां नहीं होतीं उनका साथ देने के लिए तो वो ये सब कुछ भी नहीं कर पाते. वो हमेशा बोलते हैं कि तुम्हारी मां नहीं होती तो मैं इतना बड़ा व्यवसाय नहीं खड़ा कर पाता. 

मां एक बार कंप्यूटर में आगे पढ़ना चाहती थीं तब आपने सबसे लड़ कर मां का साथ दिया था. और मां भी बहुत गर्व से सबसे बोलती हैं कि उनको लड़का बहुत अच्छा मिला है. 

uldissprogis

पापा आप प्यार जताना भी कभी नहीं छोड़ते. वो मम्मी से बहुत रोमांटिक होकर बोलते हैं कि चलो आज तुमको लॉन्ग ड्राइव पर लेकर चलते हैं. यही नहीं घर पर ऐसे बहुत से पल होते हैं, जब पापा बातों-बातों में मां की तारीफ़ कर जाते हैं.   

अच्छा जहां हम ये सुनते हैं कि मर्दों को किसी भी चीज़ से डर नहीं लगता वहीं मेरे पापा कीड़े-मकोड़ो से भी डरते हैं. 

मेरे पापा हर मायने में समाज द्वारा बनाई गई मर्दों की छवि से अलग हैं और मुझे उनपर गर्व है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह