हां मैं वो अधर्मी हूं, जिसे क्रिकेट नहीं पसंद! आपको पसंद होगा तो मुझ पर क्यों थोप रहे हो?

Sumit Gaur

स्कूल के दिनों से ही एक लाइन तोते की तरह रटी हुई है कि ‘भारत एक सम्प्रभुता संपन्न देश है, जहां विभिन्न धर्मों और समुदाय के लोग मिल-जुल कर रहते हैं.’ समुदाय वाली इस लाइन में वो लोग भी शामिल हैं, जिनकी अलग-अलग पसंद होने के बावजूद सब एक-दूसरे की पसंद-नापसंद की भी इज़्ज़त करते हैं, पर हिंदुस्तान के राजनीति की तरह ही ये लाइनें भी अब अपना मतलब बदलने लगी हैं.

अब जैसे उन लोगों को ही ले लीजिये, जो क्या ऑफ़िस और क्या घर हर जगह ही क्रिकेट और क्रिकेट प्लेयर्स का गुणगान करने में लगे रहते हैं. भइया ठीक है शाहरुख़ खान ने एक फ़िल्म में कहा है कि ‘किसी भी चीज़ को इतनी शिद्दत से चाहो कि पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश करने लगे’, पर मेरे भाई ऐसी भी क्या शिद्दत, जो दूसरे के ऊपर ही बोझ बनने लगे. दोस्त मैं मनाता हूं कि हिंदुस्तान में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, पर हर कोई उसी धर्म को माने ये कहां का इंसाफ़ है? मुझे क्रिकेट से कोई बैर नहीं, पर दोस्तों के बीच ‘क्रिकेट-क्रिकेट और क्रिकेट’ इतनी बार सुन लिया है कि अब इस शब्द से ही खीझ होने लगी है.

hallapoll

क्रिकेट प्रेमियों के मुताबिक, हिंदुस्तान में मैच का मतलब क्रिकेट और क्रिकेट का मलतब ही मैच है. अब कोई क्रिकेट को न चाहने वाले इस तरह के माहौल में रहेगा, तो उसका खीझना लाज़मी भी है. अगर आप क्रिकेट को छोड़ कर कुछ और देखना चाहते हैं, तो यार-दोस्त कहते हैं कि ‘कैसा बंदा है इसे क्रिकेट ही पसंद नहीं.’ हां भाई सच में मुझे क्रिकेट बिलकुल भी पसंद नहीं. कई बार तो ऐसा लगता है जैसे ज़बरदस्ती क्रिकेट का एक भार सा थोप दिया गया है.

cricbuzz

मैं इस बात को मनाता हूं क्रिकेट हिंदुस्तान में धर्म की तरह है, पर ज़रूरी नहीं कि सब एक ही धर्म को माने. अब जैसे मुझे रेसलिंग पसंद है.

olympicchannel

घंटों टेलीविज़न के आगे बैठे रहो और आखिर में इंडिया हार जाती है.

भाई मैं समझ सकता हूं कि उस समय कैसा महसूस होता होगा, जब मैच देखने के लिए ऑफ़िस और कॉलेज में बहाना बना कर छुट्टी लेते हो. सारे दिन मैच देखने के बाद पता चलता है कि लो आज फिर इंडिया हार गई. अब आप ये कहेंगे कि क्रिकेट में लास्ट बॉल तक रोमांच होता है और कभी भी, कुछ भी नया देखने को मिला सकता है. तो भाई ऐसा तो दूसरे स्पोर्ट्स के साथ भी है पहलवानी को छोड़ भी दें, तो हॉकी और फ़ुटबॉल में लास्ट मिनट में क्या देखने को मिल कोई नहीं जानता. चलो मान लिया कि वहां भी आखिर में यदि मैच हार जाते हैं, पर कम से कम इतना सुकून तो है ही कि ज़्यादा से ज़्यादा 2 घंटे ही ख़राब गए.

Dek23

एक ही चीज़ को 10 साल तक याद रखना.

आप किसी भी क्रिकेट प्रेमी को देख लीजिये हर बार उनकी ही कहानी होती है. भाई वो ओवर याद है, जब युवराज ने 6 छक्के मारे थे. भाई सेहवाग का वो शॉट याद है, जो लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से गया था. ऐसे लोगों की कहानी एक पुरानी बात से शुरू होती है और वापिस किसी पुरानी बात पर ही जा कर ख़त्म हो जाती है.

HT

हां हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है, पर एक ही चीज़ का रोना हम सालों तक नहीं रोते, क्योंकि हमारे लिए हर नया दिन नए की तरह होता है, जहां हम ये उम्मीद करते हैं कि इस बार भी हमें कुछ नया देखने को मिलेगा. 

ख़ैर स्पोर्ट्स की भावना क्रिकेट में भी है और दूसरे खेलों में भी. इसे इसी भावना के साथ देखो और हां प्लीज़, इसे किसी पर थोपो मत यार. 

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह