फ़िल्म इंडस्ट्री और मीडिया से सवाल. मोटी औरत सिर्फ़ फ़नी क्यों होती है, सीरियस/ नॉर्मल क्यों नहीं?

Kundan Kumar

समाज में जिस अनुपात में आपको मोटे या पतले लोग मिलते हैं, क्या आपको उस अनुपात में मीडिया के किसी भी रूप में ये लोग दिखते हैं? अगर दिख भी जाएं. तो उनको समान व्यवहार वाला नहीं दिखाया जाता. या तो वो किरदार मसखरा होगा या फिर बेवकूफ़. बहुत कम ऐसे किरदार दिखेंगे, जो मोटे या पतले होने के बावजूद भी समान व्यवहार के होंगे. ये बात सदियों पहले भी सच थी और आज भी है. ख़ासकर महिलाओं के लिए और मोटी महिलाओं के लिए.

टुनटुन तो याद होगी न आपको! जो 60 के दशक में हिरोईन की दोस्त बना करती थी और जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ उसका मज़ाक उड़ाना करने के लिए और हिरोइन को अच्छा दिखाने के लिए किया जाता था.

cinestaan

आप कह सकते हैं कि ये तो पुरानी बात है, तब लोगों में ऐसी समझ विकसित नहीं हुई थी. ठीक है, आगे बढ़ते हैं, ‘कल हो न हो’ की स्वीटू तो ज़्यादा पुरानी नहीं हुई. वो कैसी थी? थी तो सामान्य ही. एक लड़की जो अच्छा दिखना चाहती है, डेट पर जाना चाहती है लेकिन फ़िल्म में उसे ख़ास तौर पर ठरकी दिखाया गया, जो प्यार के लिए मरी जा रही है.

mensxp

कुछ ही साल पहले एक और फ़िल्म आई थी, ‘दम लगा कर हईशा’, जिसकी मुख्य किरदार मोटी थी और पढ़ी लिखी थी और उसका पति पतला था लेकिन अनपढ़ था. मोटापे की वजह से उसे उसकी पत्नी नहीं पसंद थी. हालांकि फ़िल्म का एक उद्देश्य मोटापे की समस्या को उठाना भी था. लेकिन जैसा फ़िल्म में दिखाया गया वैसा हकीक़त में होता है? प्रतियोगिता जीत जाने से मोटे लोग समाज में इज़्ज़त पा जाते हैं? उनकी ज़िंदगी सामान्य हो जाती है?

ndtv

छोटे पर्दे पर भी आते हैं. कमिडियन कपिल शर्मा अलग-अलग चैनल्स पर अलग शो लेकर आते थे. उसमें कीकू शारदा एक महिला का किरदार भी निभाते थे. फूहड़ हंसी के लिए उस किरदार के ऊपर तमाम तरह के भद्दे मज़ाक किए जाते थे और उससे बुरी बात ये है कि लोग उसपर हंसते भी थे.

indiatimes

विज्ञापन जगत का हाल तो और बुरा है. आपको शायद ही कोई विज्ञापन दिखे, जिसमें मोटे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है. उनको ऐसे प्रदर्षित किया जाता है जैसे उनका मोटापा उनके स्वास्थय के लिए ही नहीं, उनके जीवन और समाज के लिए भी अच्छा नहीं है. अगर जल्द से जल्द वो एक ख़ास आकार में नहीं ढल जाएंगे, तो उनकी ज़िंदगी बर्बाद ही मानी जाएगी.

इस श्रेणी में ख़बरिया चैनल भी आ जाएंगे. आपको इके-दुक्के ही टीवी एंकर और प्रज़ेंटर दिखेंगे जो मोटे हों. ये चैनल वाले ये मान बैठे हैं कि मोटे लोग या तो प्रतिभाहीन होते हैं या अच्छे दिखते नहीं. इनकी अच्छी दिखने की परिभाषा को मैं घटिया ही नहीं, अश्लील मानता हूं.

picbon

ऊपर लिखी बातें जितनी सच महिलाओं के लिए हैं, उतनी ही पुरुषों के लिए भी. फिर भी समाज में पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले अपने वज़न के लिए कम संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि अव्वल तो यही होता कि हमारा समाज लिंग और वज़न के पार जा कर सभी आकार के लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करता, काश ऐसा हो पाता!

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह