कुछ लड़कों की बुरी हरकत की वजह से सारे लड़कों को ग़लत ठहराने वालों, एक लड़के की ये दास्तां सुनो

Kratika Nigam

आज बस स्टैंड पर बस का इंतज़ार कर रही थी, तो मैंने देखा कि एक लड़का एक लड़की को कुछ कमेंट पास करके गया. वहां पर बहुत लोग थे, तो वो लड़की थोड़ी असहज हो गई. मगर सब कुछ-कुछ समझ गए थे, तो बड़बड़ाने लगे कि यही सिखाते हैं इनके मां-बाप. रास्ते पर लड़कियों के साथ ये सब करो.

hindustantimes

इतना ही सुन पाई और बस आ गई तो मैं बस पर चढ़ गई, लेकिन टिकट लेने से बस स्टैंड आने तक मेरे दिमाग़ में एक सवाल घूमता रहा कि उस लड़के ने जो किया उसके लिए लोगों ने उसके मां-बाप को बिना सोचे समझे कितना कुछ कह दिया. और वो लड़का तो बोलकर हंसते हुए निकल गया.

twitter

बस से उतरते ही मैंने अपने दोस्त को कॉल किया और उसको बताया जो वहां हुआ. वो सुन रहा था मेरी बात फिर वो अचानक से जो बोला उसने मुझे चौंका दिया. उसने कहा,

home

यार, एक बात बता इसमें सब लड़कों की क्या ग़लती है? किसी एक ने उसके साथ ग़लत व्यवहार किया और सब लड़कों को लोग बोलने लगे. लड़कों को तो छोड़ो उनके मां-बाप तक पहुंच गए. लड़का मैं भी हूं मेरे भी मां-बाप हैं, तुझे पता है वो मुझे ये सब नहीं सिखा सकते हैं.

healthline

यहां तक कि उन्हें पता चल जाए, तो वो मुझे घर से निकाल दें. मगर लोग कितनी आसानी से सब लड़कों के मां-बाप तक पहुंच गए. कभी-कभी उन लड़कों पर गुस्सा आता है, जिनकी वजह से हम सब फंसते हैं. मुझे तो लगता है काश! मैं लड़की होता, तो ये सब ज़िल्लत नहीं सहनी पड़ती.

raisingchildren

मेट्रो में किसी से धोखे से भी टच हो जाओ, तो लड़कियां मुझे ऐसे देखती हैं कि मैं मेट्रो में चढ़ा ही सिर्फ़ उन्हें छूने के लिए था. एक दिन तो मेरे साथ हद ही हो गई मेरी मम्मी की उम्र की एक आंटी थीं. मैं बस में चढ़ा और वो भी चढ़ीं तो उनको धक्का लग गया. धक्का इसलिए लगा था क्योंकि ड्राइवर ने ब्रेक बहुत झटके से लगाया था. मगर उन आंटी ने मुझे बहुत गंदे तरीके से घूरा. 

youtube

ये सब चीज़ें अंदर तक परेशान कर देती हैं. कभी-कभी लगता है साला घर से ही न निकलो. क्योंकि कब, कौन आकर ये बोल जाए कि आपके लड़के ने ऐसा बोला? मैं तो वहीं मर जाऊंगा. इतना बोलकर वो रुआंसा हो गया.

babycenter

उस दिन पता चला कि जिन लड़कों का भद्दा कमेंट लड़कियों को इतना तोड़ देता है. उन लड़कों की वजह से दूसरी तरफ़ एक लड़का भी टूटकर बिखर जाता है. 

मैं भी बाहर निकलती हूं जब मेरे साथ ऐसा कोई अभद्र व्यवहार होता है तो मैं भी गुस्से में कुछ भी बोल देती हूं. क्योंकि उस वक़्त गुस्सा आ ही जाता है. मगर अपने दोस्त की बात सुनने के बाद पता चला कि लड़कों के लिए कितना कष्टदायी होता है? 

youtube

ये सिर्फ़ एक लड़के का अनुभव है, जो इस बात से गुज़र कर पूरी तरह से टूटा हुआ महसूस करता है. मगर इसका ये मतलब नहीं है कि लड़के ऐसा नहीं करते हैं. अगर लड़के इस तरह के भद्दे कमेंट नहीं करते तो शायद मेरे दोस्त को इस दर्द से नहीं गुज़रना पड़ता.

irishmirror

वो कहते हैं न कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है, ये बात लड़का और लड़की दोनों पर फ़िट बैठती है क्योंकि हर लड़का बुरा नहीं होता. 


अब मैं अपनी बात को इस प्रश्न पर ख़त्म कर रही हूं, कि ऐसा दिन कब आएगा जब लड़का हो या लड़की दोनों ही बेफ़िक्र घर पहुंचेंगे?

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह