बॉस के सड़े हुए मुंह से होती है अगर दिन की शुरुआत, तो ये फ़ंडे सिर्फ़ आपके लिए ही बने हैं

Akanksha Tiwari

नौकरी चाहें प्राइवेट हो या सरकारी, तरक्की की चाहत हर किसी को होती है. कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफ़लता नहीं मिलती. वहीं कुछ लोग बिना किसी कोशिश के ही सफ़लता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाते हैं. काफ़ी जद्दोजहद के बाद भी उन्हें नौकरी में कामयाबी नहीं मिलती है.

नौकरी में सबसे अहम और ख़ास बात होती है कि आपका बॉस आपसे कितना ख़ुश है, अगर बॉस की नज़रों में आप अच्छे कर्मचारी हैं, तो आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता. एक अच्छा कर्मचारी होने के साथ ये भी ज़रूरी है कि आपका Impression आपके बॉस की नज़रों में कैसा है.

अगर आप एक अच्छे वर्कर हैं, अच्छे इंसान हैं और फिर भी आपको नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है, तो समझिए कि आपके बॉस की नज़रों में आपका Impression कुछ ख़ास नहीं है. आज हम बताते हैं बॉस को ख़ुश करने के ऐसे टिप्स, जिन्हें अज़माने के बाद आपकी बंद किस्मत के ताले खुल जाएंगे.

1. ऑफ़िस में कामचोर और मूर्ख व्यक्ति से न करें दोस्ती.

blogozine

2. आस-पास हो रही चीज़ों से अलर्ट रहें.

yourcityoffice

3. बॉस की पसंद-नापंसद का ख़्याल रखें.

linkedin

4. जब भी बॉस के पास मीटिंग के लिए जाएं, तो हर चीज़ की पूरी और सही जानकारी के साथ जाएं.

propertycasualty360

5. संवाद को क्लियर रखें.

thebrunettediaries

6. चापलूसी नहीं, बल्कि काम पर ध्यान दें.

erp

7. काम में गलती होने पर माफ़ी मांगने में देरी न करें.

eoi

8. बॉस से भूल कर भी बहस न करें, क्योंकि ‘Bosses Are Always Right’.

eoi

9. दूसरों से बेहतर और अलग काम करें.

dailymail

10. समय-समय पर बॉस की तारीफ़ करते रहें.

happywalagift
आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह