सड़क पर किच-किच और वातावरण में चिप-चिप, फिर भी कहते हो आई लव बारिश. किस बात का प्रेशर है भाई?

Ishi Kanodiya

हर साल की तरह ये वो वाला समय है ‘बारिश’ का!  

लोग कहते हैं बारिश प्यार का मौसम है. मैं पूछना चाहती हूं, क्या प्यार भाई? कौन सा प्यार जता लेते हो? चारों-तरफ़ आ रही बदबू और सड़कें जिसमें पानी ज़्यादा और सड़क कम है. उसमें तुम लोगों को क्या अच्छा दिखता है? 

skymetweather

बारिश शुरू होते ही दो चीज़ें बिजली और टीवी का कनेक्शन सबसे पहले आपसे विदा ले लेता है.  

शुरू में तो बारिश की बूंदें जैसे ही पड़ती हैं तो सब खिड़की पर मिट्टी की सौंधी ख़ुशबू लेने पहुंच जाते हैं. मगर जल्द ही उन्हें कपड़े और घर के उन कोनों के बारे में ध्यान आ जाता है जहां से पानी टपक सकता है. अब बाल्टी, टब, किचन से लाए हुए बर्तन उनकी-उनकी निर्धारित जगह पर तैनात कर दिए जाते हैं.  

अगर आप ऑफ़िस जाने वाले व्यक्ति हैं तो मुबारक हो, न तो आपको आज कैब मिलेगी न ही मेट्रो आपको समय पर पहुंचाएगी.  

अगर कोई ऑटो मिल गया तो 50 की जगह 150 रूपए देने के लिए तैयार हो जाइए. उस पर भी पूरे रास्ते अपने बैग और ख़ुद को ऑटो के अंदर आने वाली बारिश की बौछारों से बचाते रहना.   

indianexpress

यदि आप बारिश में पैदल चल के कहीं जा रहे हैं तो भाई, आपने बहुत स्ट्रगल किया है. कितना भी कोशिश कर लो जनाब कोई न कोई गाड़ी वाला आपके साथ कीचड़ की होली ज़रूर खेलेगा. (क्या हुआ इसे ही तो रोमांटिक कहते हैं.) 

और कितना मज़ा आता है न सड़कों पर भरे पानी के बीच रखे हुए उन एक-दो पत्थरों पर बचते-बचते जाना. (अत्यंत प्यारा)  

यदि आप लड़की हैं तो बाइक पर गेड़ियां मार रहे आवारा लड़के आपको छेड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. वैसे भी सामान्य दिनों में हम लड़कियों को अपने कपड़ों को लेकर कम टिप्पणियां सुननी पड़ती हैं की बारिश का मौसम उस पर चार चांद लगा देता है.  

financialexpress

इधर-उधर का कूड़ा सड़कों नालों से बह कर सड़कों की तरफ आ जाता है. प्रदूषण में मिले बदबू से लैस हवा, इस मौसम को और सुंदर बना देती है.  

मतलब भाई, ऑफ़िस में बाहर जाकर 10 मिनट का जो ब्रेक आप लेते हैं वो भी छिन जाता है.  

हर चीज़ में नमी और चिप-चिपापन हो जाता है. 

मैं बता रही हूं कुछ रोमांटिक नहीं है, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में बादल और बारिश की फ़ोटो खींच कर डालने को प्यार समझने वालों. हम सबको दिख रहा है बारिश हो रही है. सस्ती फ़ोटोग्राफ़ी को प्यार का नाम देना बंद करो क्योंकि थोड़ी देर बाद आप ही लोग हैं जो बोलते हैं, ‘यार, ये बारिश कब ख़त्म होगी?’  

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह