IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र

Vidushi

Rivaba Jadeja Troll : हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ CSK का मैच काफ़ी रोमांचक रहा. रविंद्र जडेजा में आख़िरी ओवर में मैच को अपनी टीम के फ़ेवर में लाकर IPL का चैंपियन जब से बनाया है, तब से ही उनके बारे में काफ़ी ज़्यादा चर्चाएं हो रही हैं. उनके जीत के सेलिब्रेशन से लेकर उनकी शानदार पारी तक, हर चीज़ इंटरनेट पर सुर्ख़ियों में हैं. हालांकि, इस बीच उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा भी अजीब घटनाक्रमों के मोड़ के बाद सुर्ख़ियों में आ गई हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, जिनकी IPL 2023 की ‘संस्कारी’ तस्वीर हो रही है Viral

इसकी शुरुआत तब से हुई जब चेन्नई की जीत के बाद रिवाबा ने रविंद्र जडेजा के पैर छुए. वो उनसे गले मिलीं और अपने पति के पैर छुए. उनका ये जेश्चर काफ़ी तेज़ी से वायरल हुआ और लोगों का ध्यान इसने अपनी ओर खींचा.

https://twitter.com/Punam_Keshari01/status/1663441017515941889

लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि रिवाबा ने कुछ ऐसा किया जो उनके मुताबिक एक आइडियल पत्नी को करना चाहिए. लेकिन उनके मुताबिक वो भारतीय कल्चर को सिंदूर ना लगाकर अपमानित भी कर रही हैं.

https://twitter.com/Punam_Keshari01/status/1663441017515941889

ये जूनून महिमामंडन के उस बिंदू पर पहुंच गया है, जहां लोग क्रिकेटर्स की पत्नियों को नीचा दिखा रहे हैं, जिनका अपना करियर है. लोग शायद ये भूल चुके हैं कि रिवाबा एक महिला हैं, जो अपनी मर्ज़ी से ज़िन्दगी जीने के लिए स्वतंत्र हैं. अपने पति के पैर छूना भी उनकी चॉइस थी और सिंदूर ना लगाना भी उनकी चॉइस थी.

कुछ टाइम पहले उन्हें वेस्टर्न कपड़े पहनने के लिए ट्रोल किया गया था. चूंकि अब वो MLA हैं, तो उन्हें लोगों के मुताबिक काफ़ी देसी होने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इनमें से किसी भी कमेन्ट का कोई भी लॉजिक नहीं है.

हमें ये समझना पड़ेगा कि भारतीय कल्चर काफ़ी विविध है. लोग क्या पहनते हैं और क्या करते हैं ये उनकी पर्सनल चॉइस है और इसे किसी भी डिबेट या चर्चा का टॉपिक नहीं होना चाहिए.

https://twitter.com/HighOnDettol/status/1663573612790513665
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन