हर माता-पिता की तरह ही सैफ़-करीना ने बेटे का नाम तैमूर रखते हुए जो सोचा था, वो किसी ने समझा ही नहीं

Sumit Gaur

बीते दो दिन पहले सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर एक बेटे के माता-पिता बने, पर हमारे तथाकथित देशभक्तों को ख़ुशी से ज़्यादा इस बात का गम था कि उन्होंने अपने बेटे का तैमूर रखा. इस तैमूर नाम को उन्होंने जालिम आक्रमणकारी तैमूर से जोड़ दिया, जिसने इतिहास में हिंदुस्तानियों का बड़ा पैमाने पर क़त्लेआम कराया था. सोशल मीडिया पर भी तथाकथित देशभक्तों का ज़मीर जाग गया और उन्होंने जम कर सैफ़-करीना को कोसना शुरू कर दिया.

webindia

खैर हमें इससे कोई मतलब नहीं कि इस नाम से किसे और क्यों परेशानी है, क्योंकि ये तो समाज का नियम है कि आपके हर काम पर कुछ लोग आपके साथ खड़े होंगे और कुछ टांग अड़ाने की कोशिश करेंगे. इस सब की टेंशन छोड़ कर आज हम ‘तैमूर’ नाम के इतिहास और इसके इर्द-गिर्द की हक़ीक़तों को जानने की कोशिश करेंगे.

सबसे पहले आते हैं नाम पर. इसे भारतीय संस्कृति का इतिहास ही कहिये कि हमारी कोशिश रहती है कि हम बच्चों के नाम, धर्म या ऐसी चीजों से जोड़ कर रखने की कोशिश करते हैं, जिसका पर्याय किसी शक्ति से हो.

अब जैसे निशांत को ले लीजिये, देश में न जाने कितने ही लड़कों का नाम निशांत होगा, इसका मतलब होता है निशा का अंत अर्थात सवेरे की शुरुआत. ऐसा ही कुछ सैफ़-करीना ने भी अपने बेटे के लिए सोचा होगा, जो उन्होंने अपने बेटे का तैमूर रखा, जिसका मतलब होता है ‘लोहा’.

अब इतना तो आप भी जानते होंगे कि लोहे का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है. अगर इंसान चाहे तो इससे हल बना कर ज़मीन से हरियाली पैदा कर सकता है और चाहे तो तलवार बना कर खून की नदियां बहा सकता है.

अब हमारे तथाकथित देशभक्त कहेंगे कि बच्चों का नाम रखने से पहले इतिहास को भी देख लेना चाहिए, तो आपको याद ही होगा कि निर्भया का बलात्कार करने वाले आरोपी में से एक का नाम ‘राम’ भी था.

bb

बात साफ़ है कि इंसान की पहचान उसके नाम से नहीं, बल्कि उसके काम से होती है. यही वजह है कि रामायण के आखिर में खुद राम, लक्ष्मण को प्रचंड विद्वान और चारों वेद के ज्ञाता रावण को प्रणाम करने के लिए कहते हैं. बात करते हैं तैमूर के कत्लेआम की, तो दोस्त ये उसके कर्म ही थे, जो लगातार 35 साल जीतने के बावजूद वो 1405 में एक अपाहिज की मौत मरा.

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह