लाल बत्ती हटाने से वीआईपी कल्चर तो ख़त्म हो जाएगा, लेकिन वीआईपी सिंड्रोम कैसे होगा ख़त्म?

Subhash

कोई पेड़ कितना ऊंचा क्यों न हो, जैसे ही उसमें फल लगते हैं वह झुकने लगता है. प्रकृति हमें प्रेरणा देती है. आज जब भारतीय जनता पार्टी के इस वट वृक्ष पर विजय रूपी फल लगे हैं, तो भारतीय जनता पार्टी का सबसे ज़्यादा झुकने का ज़िम्मा बनता है. अधिक नम्र बनने का ज़िम्मा बनता है. सत्ता, पद की शोभा का हिस्सा नहीं होती, सत्ता सेवा करने का एक अवसर होता है. इस बात को लेकर हमें चलना है.

ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ऐतिहासिक भाषण का हिस्सा है, जो उन्होंने इस साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था. प्रधानमंत्री ने चुने हुए नेताओं को विनम्र होने की सीख दी. प्रधानमंत्री की बात सिर्फ़ बीजेपी के नेताओं को ही नहीं, बल्कि देश के सभी नेताओं को सिर्फ़ सुननी ही नहीं, समझनी भी चाहिए थी, लेकिन नेता सुनते कहां हैं!

हाल में ही एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें गोरखपुर के एक विधायक राधा मोहन, महिला आईपीएस को हड़काते हुए नजर आए. इस विडियो में आईपीएस अधिकारी रोने लगी, उसके बाद भी विधायक महोदय अपनी विधायकी झाड़ने से बाज़ आए.

भाजपा विधायक राधा मोहन सत्ता और शक्ति के नशे में चूर होकर संवेदनहीनता के उस निचले स्तर तक उतर आए कि उन्हें यह तक ध्यान नहीं रहा कि वो एक महिला अफ़सर से बात कर रहे हैं.

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं या विधायकों द्वारा की गई बदतमीज़ी की यह कोई पहली घटना नहीं है. बात सिर्फ़ भाजपा के विधायकों-सांसदों की नहीं, अन्य दलों के नेता भी समय-समय पर आम जनता और अधिकारियों से बदतमीज़ी करते हुए दिखाई देते हैं. हाल-फिलहाल में ऐसे कई मामले हमारे सामने आए हैं, जब नेताओं के न सिर्फ बोल बिगड़े, बल्कि उनका ऐसा रवैया सामने आया, जिसमें वह एक सेवक नहीं, बल्कि एक गुंडे की तरह व्यवहार करते हुए नज़र आए.

https://www.youtube.com/watch?v=-4ExbneG9vo

शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ का उदाहरण हमारे सामने है, जब वह विमान में बिज़नेस क्लास की सीट न मिलने के कारण एयर इंडिया के अधिकारी के साथ बदतमीज़ी करते हुए नज़र आए. 

इससे पहले दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिक्षिका को सिर्फ़ इसलिए डांट दिया, क्योंकि उन्होंने मनोज तिवारी से एक गाना सुनाने की फ़रमाइश की थी. इस पर मनोज तिवारी बिफर गए और भरी सभा में महिला टीचर को खरी-खोटी सुना दी. 

यूपी के सहारनपुर में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान, दो पक्षों में झड़प हो गई. जबरन शोभायात्रा निकाले जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की, इससे नाराज़ बीजेपी सांसद राघव लखनपाल ने अपने समर्थकों के साथ एसएसपी लव कुमार के सरकारी आवास को घेर लिया और वहां तोड़फोड़ की.

Infoelections

नेताओं के ऐसे कई किस्से हैं, जिसमें वह आम लोगों से बदतमीज़ी करते हुए नज़र आते हैं. वह भूल जाते हैं कि जनता अपने लिए जनप्रतिनिधी चुनती है, कोई गुंडा नहीं. सत्ता का नशा संवेदनाओं की हत्या कर देता है. नेता भूल जाते हैं कि वह जिन लोगों से बदतमीज़ी कर रहे हैं, उन्हीं के पैसों और वोट से वे सत्ता में आते हैं. वो भूल जाते हैं कि वो नेता हैं किसी इलाके के दादा नहीं. अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जनता अपना नेता चुनती है न कि किसी पर धौंस जमाने के लिए. धौंस जमाने की आदत नेताओं का वीआईपी सिंड्रोम होता है. एमपी, एमएलए और पार्षद बन जाने के बाद वीआईपी ट्रीटमेंट पाने के लिए नेता अकसर ऐसा करते हैं ताकि अपने समर्थकों के बीच और लोकप्रिय हो सकें.

Indiatoday

सरकार ने भले ही वीआईपी ट्रीटमेंट कम करने के लिए मंत्रियों की सरकारी गाड़ी से लाल बत्ती हटवा ली हो, पर इससे नेताओं के मन में बसे वीआईपी सिंड्रोम को कम नहीं किया जा सकता है. नेताओं को जब खुद से इस बात का इल्म नहीं होगा कि वो भी जनता का हिस्सा हैं, वो ऐसा व्यवहार करते रहेंगे. सत्ता के नशे में वो इस तरह की असभ्य हरकतें कर रहे हैं, वो शायद लोकतंत्र की ताकत को पहचान नहीं पा रहे हैं. जो जनता उन्हें जिता सकती है, वही जनता हरा भी सकती है. इसलिये बेहतर होगा कि नेता अपने ग़ुरूर के रथ से नीचे उतरें और जनता का सम्मान करना सीखें.

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह