क्यों ये चुनाव, चुनाव कम, मार्केटिंग ज़्यादा है. यहां नेता एक ब्रैंड है और जनता Consumer

Dhirendra Kumar

अगर इस देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों से पूछा जाए, ठंडा मतलब ???? 

तो 99.9% लोगों का एक ही जवाब आएगा, कोका कोला.

और शायद आपके मन में भी यही जवाब आया हो.

Flickr.com

मैं कोका कोला के बारे में आपको ज्ञान बांटने नहीं जा रहा. 

राहत की एक लंबी सांस लीजिए और एक बात बताइए कि ‘ठंडा मतलब’ सुनकर मन में कोई दूसरी चीज़ जैसे कि लस्सी, शरबत, जूस या बर्फ़ का ख़्याल क्यों नहीं आया?

medium.com

जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

क्या हुआ? नहीं समझे. कोई बात नहीं. हम हैं ना. 

Consumer Marketing की शब्दावली में इसे Brand Recall Value कहते हैं. मतलब कि एक चीज़ को दूसरे के साथ ऐसा जोड़ देना कि ख़रीदने वाला कुछ और सोच ही न पाये. और इसी मक़सद को पूरा करने के लिए होता है विज्ञापन, प्रचार-प्रसार.

adweek.com

इसी प्रचार की वजह से अधिकतर भारतीय (यहां Consumer पढ़ें) डिटर्जेंट को सर्फ़ (जो कि एक ब्रैंड है) और दंतमंजन को कोलगेट कहते हैं. यही वजह है कि आज तक Maggi को कोई इंस्टेंट नूडल नहीं कह पाया, बल्कि Maggi ही कहता है. ये ब्रैंड Recall की वजह से हुआ है कि लोग एक प्रोडक्ट को उसके ब्रैंड नेम से जानने लगते हैं. 

marketing91.com

Consumer Marketing पहले बाज़ार तक ही सीमित था. यानी इस फ़ंडे के ज़रिये आपको सामान बेचे जाते थे.  

मगर इस फ़ंडे का उपयोग अब चुनाव में हो रहा है. मक़सद वही है – कि आपको सामने वाला प्रोडक्ट, अमां माफ़ी चाहेंगे, सामने वाला नेता छोड़कर कोई और दिमाग में ही न आए.

ऐसे ही कई ब्रैंड इलेक्शन में भी खड़े हुए हैं. इनकी अपनी-अपनी Recall Value है. जैसे ‘मंदिर वहीं बनेगा’, ‘आएगा तो मोदी ही’, ‘चौकीदार ही चोर है’.

India Today

इस काम के लिए करोड़ों रुपए विज्ञापन पर बहाए जा रहें हैं. टीवी, रेडियो, फ़ेसबुक, समाचार पत्र कोई जगह नहीं छोड़ी है हमारे ‘प्रिय’ नेताओं ने.

अभी तक आप खेल समझ गए होंगे और ये भी कि इलेक्शन में नेता को वोट दीजिये, ब्रैंड को नहीं.

नेता स्मार्ट हो रहे हैं, तो आप भी स्मार्ट बनिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह