कनॉट प्लेस में दिन दहाड़े एक आदमी जिस महिला से जबरन हस्तमैथुन करवाता है, उसे आप क्या नसीहत देंगे?

Komal

कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में एक लड़की का गैंगरेप हुआ. इस घटना पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर ने कहा कि जब लड़की ने देखा था कि ऑटो में तीन आदमी बैठे हैं, तो उसे ऑटो में बैठना ही नहीं चाहिए था. अब फिर राजधानी दिल्ली से छेड़छाड़ की एक ख़बर आई है.

Thehindu

कनॉट प्लेस के अपने दफ़्तर की छत पर टहल रही महिला के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की, ज़बरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर हस्तमैथुन कराने लगा, महिला ने शोर मचाया, तो वो आदमी वहां से भाग गया. राजधानी के पॉश और व्यस्त इलाके में लगे CCTV कैमरे की फ़ुटेज साफ़ न होने के कारण पुलिस आरोपी को अब तक नहीं पकड़ पायी है.

इस तरह की घटना का दिन दहाड़े कनॉट प्लेस जैसे इलाके में होना साफ़ करता है कि महिलाएं दफ़्तर में, सड़क पर, यहां तक कि अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. इसके बावजूद लोग पीड़िता को नसीहत देना या उसे ग़लत ठहराना नहीं छोड़ते.

उनसे कहा जाता है कि रात को सड़क पर न निकलें, पूरे कपड़े पहनें, जहां मर्द हैं उस ऑटो में न बैठें और जाने क्या-क्या. इन नसीहतों पर बहुत सी महिलाएं अमल भी करती हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

सोचने वाली बात ये है कि अगर वाकयी ज़्यादा कपड़े पहनने से महिलाओं को सुरक्षा मिल जाती, तो बुर्क़ा पहनने वाली औरतों के साथ कभी रेप नहीं होता. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ज़्यादातर ड्राइवर पुरुष होते हैं, ऐसी सुविधाएं कहां ढूंढें, जहां पुरुष नहीं होंगे? रात में बाहर निकलने से ही महिलाएं असुरक्षित होतीं, तो दिन-दहाड़े इस तरह की घिनौनी हरकत न होती. ये वो देश है, जहां मरने के बाद एक औरत की लाश को भी लोग हवस मिटाने के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं, जहां 2 महीने की बच्ची का रेप कर दिया जाता है, जहां जानवर तक इस हैवानियत से नहीं बच पाते.

NDTV

समस्या मर्दों के महिलाओं के आस-पास होने से नहीं है, समस्या कुछ मर्दों की ग़लत मानसिकता से है, जिसके कारण पूरी कौम को बदनाम होना पड़ता है. ये मुमकिन नहीं है कि मर्दों और औरतों के लिए अलग-अलग दुनियाएं बना दी जायें, हमें एक ही दुनिया में रहना है. इस दुनिया को एक-दूसरे के लिए ख़ूबसूरत बनाने की कोशिश करनी चाहिए. कुछ पुरुष ऐसा न कर के महिलाओं के लिए इस दुनिया को असुरक्षित बना रहे हैं और पूरे समाज में कुंठा भर रहे हैं.

हमारी लड़ाई ग़लत सोच से होनी चाहिए, पुरुष या महिलाओं से नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह