कश्मीर में शादी, घर बनाने वाले Memes से आपने कर्फ़्यू में जी रहे लोगों के ज़ख़्म पर नमक डाला है

Sanchita Pathak

5 अगस्त, 2019 को ‘लोकतांत्रिक’ देश भारत में एक बड़ा निर्णय लिया गया. जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया गया और इसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया. लद्दाख के पास कोई विधानसभा नहीं होगी.


आर्टिकल 370 ख़त्म होने की अटकलें कुछ दिनों से लगाई जा रही थीं. गृह मंत्री, अमति शाह ने सभी को चौंकाते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के पहले प्रावधान के अलावा सभी को ख़त्म कर दिया.  

इसके बाद ही देश के कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए, ढोल-नगाड़े बजाकर नाच-नाचकर और मिठाईयां खा-खिलाकर ख़ुशियां मनाई गईं. टीवी पर ले डिबेट्स पर डिबेट्स झोंके गए. सोशल मीडिया साइट्स पर कश्मीर में ज़मीन ख़रीदने, घर बनाने, दुकान खोलने, रिटायरमेंट के बाद घर लेने जैसे Memes की बाढ़ आ गई. कश्मीर हमारा है टाइप पोस्ट भी भर-भर के शेयर किए जाने लगे.


बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. बेहूदगी की रेखा लांघते हुए, कई लोगों ने लड़कियों की फ़ोटो डाल-डालकर वहां बारात ले जाने, शादी करने टाइप बातें भी की.  

Aaj Tak

इस सब के बीच जो सबसे ज़रूरी बात, जो देश के कई लोग ‘विकास और एक भारत’ के कहकहों की आड़ में भूल गए. वो ये थी कि वहां के स्कूल, कॉलेज बंद हैं. राज्य में इंटरनेट बंद है. एक राज्य के लोगों की क़िस्मत का फ़ैसला यूं ही कर दिया गया. उनसे पूछना मुनासिब तो नहीं ही समझा गया और उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया मानो उन्होंने उस राज्य में जन्म लेकर ग़लती की हो. 

#KashmirHumaraHai के असंवेदनशील Memes बनाने वालों के बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था कि वे सिर्फ़ कश्मीर में तिरंगा लहराते देखना चाहते हैं. जो लोग कश्मीरियों के साथ खड़े होने की बात कर रहे थे उन्हें ट्रोल करने में भी लोग पीछे नहीं हटे. बहुत से लोगों को 370 का हटना इस प्रदेश के लोगों के विकास के लिए अहम दिख रहा है, पर अभी तक ये सिर्फ़ एक अनुमान ही है.


एक बात समझ नहीं आती, जिस राज्य को अपना हिस्सा कहकर आज हज़ारों लोग ख़ुशी मना रहे हैं, शादी, ज़मीन, प्लॉट की बात कर रहे हैं वो वहां के लोगों की बात क्यों नहीं कर रहे?  

Outlook India

एक बार को ख़ुद को उस जगह रखकर सोचिए, स्कूल-कॉलेज, आने-जाने पर रोक-टोक सब बंद और देश के बाक़ी लोग आपका मज़ाक उड़ाने, आपकी बेबसी पर हंसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, कैसा लगेगा आपको?


सोचिए और कमेंट बॉक्स में अपनी बात ज़रूर रखिए.  

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह