न हम दस्तूर देखते हैं, न हम देखते हैं मौका
जहां पलकें हुई भारी, हमने नींद में ख़ुद को झौंका
एक बार फिर अपने दिमाग़ से पैदा की गई अति सस्ती शायरी. गुस्ताख़ी माफ़!
हम इंसानों(और आई थिंक आत्माओं की भी) अलग-अलग तरह की आदतें होती हैं. किसी की नाखून चबाने की, तो किसी को दारू-सुट्टे की. किसी को चाय-कॉफ़ी की तो किसी को किताबों की.
पर मुझे एक और आदत है. कहीं भी, कभी भी, किसी भी वक़्त, किसी भी जगह, किसी भी अवस्था में, सुख में, दुख में, हंसते-रोते, खाते, बातें करते, सोने की.
जी मैं कहीं भी सो जाती हूं, बस नींद आनी चाहिए. नहीं, ये कोई बीमारी नहीं (गूगल कर के देख चुके हैं).
मास्टर्स के दौरान, एक बार एक प्रोफ़ेसर साहब क्लास ले रहे थे और मैं बैठी थी पहली बेंच पर. वो जो पढ़ा रहे थे, वो समझ में तो आ रहा था, बोरिंग भी नहीं लग रहा था. पर पता नहीं कैसे पलकें भारी होती गईं और मैं सो गई. कुछ देर बाद, दोस्तों के जैसे-तैसे उठाने पर आंखें खुली. उसके बाद लगा डर कि बेइज़्ज़त करके क्लास से निकाली जाऊंगी. पर प्रोफ़ेसर साहब ने काफ़ी अलग बात कही,’कितनी मासूम हरकत थी तुम्हारी, ये मासूमियत बनाये रखना.’
तो जी मैंने मान लिया कि बीमारी तो नहीं है, पर आदत है, क्या करें? है तो है. ये भी तो एक Talent ही तो है. वरना दुनिया में बहुत से लोगों को तो 3-4 घंटे से ज़्यादा नींद भी नहीं आती.
मेरे जैसे और लोग भी होंगे, जिन्हें ये आदत होगी और वो भी जिन्हें नहीं होगी. तो दोनों तरह के प्राणियों के लिए पेश है, 15 ऐसी बातें जो हर जगह सो जाने वालों के साथ होती हैं:
1) आप चाय प्रेमी और कॉफ़ी लवर होने के बावजूद भी दुनिया के हर कोने में सो सकते हैं (आई थिंक धरती के नीचे भी!)
2) अपने जिगरी दोस्त से लेटे-लेटे Gossip करते हुए कब आपकी आंख लग जाएगी, कुछ कहा नहीं जा सकता.
3) मेट्रो, ट्रेन, बस, टैक्सी, ट्रैफ़िक सिग्नल, जगह कोई भी हो, आप 2 मिनट की झपकी ले ही लेते हैं.
4) आपको सोता देख लोग अकसर आपसे प्रेरित होते हैं.
5) फ़िल्मों की शुरुआत, इंटरवल में, रोमेंटिक सीन, ऐक्शन सीन, फ़िल्म ख़त्म होने से ठीक पहले, यानी कि आप कभी भी सो सकते हैं.
6) कुर्सी, सोफ़ा कभी-कभी तो Shower लेते हुए भी आप झपकी ले लेते हैं.
7) किसे चाहिए साफ़-सुथरा, आरामदायक बिस्तर. आप तो पेड़ के नीचे बैठकर भी सो सकते हैं.
8) आप कई बार अपने पड़ोस की सीट पर बैठे व्यक्ति के कंधे को Imaginary Pillow समझ लेते हैं.
9) सफ़र के दौरान आपको खड़े-खड़े सोता देख लोग अकसर आपको सीट दे देते हैं.
10) भारी होती पलकों को देख कर लोग ये भी समझ लेते हैं कि आपको चक्कर आ रहे हैं.
11) लोग Pillow या सॉफ़्ट टॉय को Cuddle करते हैं. आप किताब, लैपटॉप, बैग किसी भी चीज़ का इस्तेमाल कर लेते हैं.
12) आपके दोस्त आपको सोता हुआ छोड़ देते हैं!
13) कई बार आपके साथ कोई इसलिये घूमने नहीं जाता, क्योंकि उसे आपके सो जाने का डर लगा रहता है.
14) अगर आप कहीं अकेले लंबे सफ़र पर निकलें, तो ‘जागते रहना’ जैसी हिदायतें मिलती हैं.
15) आप प्रोफ़ेसर की मौजदूगी में क्लास की पहली सीट पर सो सकते हैं.
अगर आपके साथ भी कुछ यूं होता है, तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बतायें.