साइबर अपराधियों के गढ़ हैं ये 10 ज़िले, नए जामताड़ा बनकर उभरे भरतपुर-मथुरा

J P Gupta

80 Percent Cyber Crimes From 10 Districts In Country: देश की राजधानी दिल्ली से महज 215 किलोमीटर की दूरी पर चल रही है साइबर क्राइम (Cyber Crime) की सबसे बड़ी फ़ैक्ट्री. यहां के लोग बातों-बातों में लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी कर लेते हैं. 

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर ठग यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) के माध्यम से सबसे अधिक ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. सबसे अधिक 77.41 प्रतिशत आर्थिक (रुपये), 12.02 प्रतिशत आनलाइन एवं इंटरनेट मीडिया संबंधित और 1.57 प्रतिशत हैकिंग से संबंधित साइबर अपराध हो रहा है. 

The Week

सबसे अधिक साइबर अपराध के मामले राजस्थान के एक शहर से आ रहे हैं. इसका नाम है भरतपुर, ये बीते कुछ समय में देश का नया जामताड़ा बनकर उभरा है. वैसे तो भरतपुर अपनी बर्ड सेंचुरी के लिए जाना जाता था मगर अब इसे लोग साइबर ठगी के नए केंद्र के रूप में जानने लगे हैं. 

OnManorama

रिपोर्ट के अनुसार, यहीं से पूरे देश में सबसे अधिक साइबर ठगी के मामले यहीं से अंजाम दिए गए हैं. इस लिस्ट में कई और नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं देश की साइबर ठगी का ठिकाना बन चुके, टॉप 10 शहरों के बारे में…

ये भी पढ़ें: ऐसे 7 तरीक़े से झोल करते हैं साइबर चोट्टे कि पैसा कटने से पहले दिमाग़ की बत्ती नहीं जलती

1. भरतपुर (Bharatpur)

Tripoto

भरतपुर साइबर ठगी का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है. यहां से पूरे देश में हुए साइबर क्राइम के 18 प्रतिशत मामले अंजाम दिए गए. 

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे बेकार पासवर्ड्स, इस लिस्ट में आपका भी पासवर्ड है तो फ़ौरन बदल लीजिये

2. मथुरा (Mathura)

India TV 

दूसरे नंबर है यूपी का मथुरा. जो कभी पर्यटन के लिए प्रसिद्ध था आज साइबर क्राइम के लिए कुख्यात हो रहा है. इसकी हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है. 

3. नूह (Nuh)

Holidify

तीसरे नंबर है हरियाणा का नूह. हां से साइबर ठगी के 11 फ़ीसदी मामले अंजाम दिए गए हैं. 

4. देवघर (Deoghar)

Booking

चौथे स्थान पर है झारखंड का देवघर. यहां से साइबर ठगी के 10 फ़ीसदी मामले अंजाम दिए गए हैं. 

5. जामताड़ा (Jamtara)

Worldorgs

5वें पायदान पर है जामताड़ा जिसके साइबर ठगों पर वेब सीरीज़ भी बन चुकी है. यहां अब भी 10 प्रतिशत साइबर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. 

6. गुरुग्राम (Gurugram)

Outlook 

एनसीआर में शामिल गुरुग्राम बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ऑफ़िस के साथ ही साइबर ठगों का नया ठिकाना बन रहा है. यहां से 9.6 प्रतिशत साइबर अपराध हो रहे हैं.

7. अलवर (Alwar)

Trend

राजस्थान का एक और शहर इस लिस्ट में शामिल है. यहां के अलवर ज़िले साइबर क्राइम किए जा रहे हैं. इसकी हिस्सेदारी 8.1 प्रतिशत है.

8. बोकारो (Bokaro)

Britannica

8वें स्थान पर है झारखंड का बोकारो, जहां का स्टील वर्ल्ड फ़ेमस है. इसकी हिस्सेदारी 5.1 प्रतिशत है. 

9. कर्मतंड (Karmatand)

IT Security

झारखंड का ये ज़िला भी नया साइबर क्राइम का हॉटस्पॉट बना है. यहां 2.4 प्रतिशत साइबर अपराधों को अंजाम दिया गया. 

10. गिरिडीह (Giridih)

YouTube

झारखंड का ये पांचवां ज़िला है जो साइबर ठगी के लिए कुख्यात है. यहां से 2.4 फ़ीसदी साइबर क्राइम किए गए हैं. 

इस रिपोर्ट को Indian Institute of Technology (IIT)-Kanpur और Future Crime Research Foundation ने मिलकर तैयार किया है. उनके मुताबिक, साइबर ठग OTP स्कैम, बैंक की KYC, बिजली बिल, कौन बनेगा करोड़पति, लोन App, महंगे गिफ्ट, मैट्रिमोनियल साइट, नौकरी दिलाने और डेबिट व क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करते हैं. इसलिए इनसे संबंधित किसी भी कॉलर के झांसे में आने से बचें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार