Adil Qadri Brand Success Story : कहते हैं सोना जितना आग में तपता है, उतना ही उसमें निखार आता है. मुश्किल समय में भी जो विपरीत परिस्थितियां देखे बिना आगे बढ़े, उसे सफ़लता ज़रूर मिलती है. आदिल क़ादरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनके सामने मुश्किलें आईं, वो कठिन दौर से गुज़रे, लेकिन इन सब चीज़ों ने उन्हें और मज़बूत बना दिया. वो उनकी लगन और मेहनत ही थी, जिसने उन्हें फ़र्श से अर्श तक पहुंचा दिया.
आज उन्हें दुनिया एक सफ़ल बिज़नेसमैन के रूप में जानती है. इनकी कहानी काफ़ी प्रेरणादायक है. आइए आज आपको आदिल क़ादरी की इंस्पायरिंग स्टोरी के बारे में बताते हैं.
ग़रीबी में बीता बचपन
आदिल क़ादरी (Adil Qadri) का पूरा नाम मोहम्मद आदिल आसिफ़ मलकानी है. वो गुजरात के एक ग़रीब परिवार में जन्मे थे, जिसके चलते उनका बचपन काफ़ी संघर्ष भरा रहा था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफ़ी ख़राब थी. उनके माता-पिता मजदूरी करते थे. हालांकि, आदिल की समस्याएं यहीं नहीं थमीं. इसके बाद उनको जटिल अस्थमा हो गया, जिसने उन्हें और असहाय बना दिया.
बीमारी ने लगा दिए ज़िन्दगी पर प्रतिबंध
उनकी बीमारी के चलते उनकी ज़िन्दगी पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए. इसमें उनका स्कूल ना जाना शामिल था. उनकी स्कूली शिक्षा पांचवी कक्षा के बाद छुड़वा दी गई. यहां तक उन्हें देख कर लोग तरस खा कर ये तक कहने लगे कि पूरी ज़िन्दगी वो अपने माता-पिता पर बोझ बनकर रहेंगे और उन्हीं के टुकड़ों पर पलेंगे. फिर अचानक से शायद भगवान ने उनकी सुन ली और उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगा. इसके बाद उन्होंने मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग सीखी. इस स्किल के आने के बाद उनकी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में जॉब लग गई. इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में मदद की. लेकिन आदिल इससे संतुष्ट नहीं थे.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 10 स्टार्स जिन्होंने देर से करियर शुरू किया लेकिन क्या दुरुस्त किया
डिज़िटल मार्केटिंग में आज़माया हाथ
वो इससे अधिक कमाई करना चाहते थे, जिसके बाद उनके उनके इलियास हिंगोरा ने उन्हें डिजिटल मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखने की सलाह दी क्योंकि तब ये क्षेत्र नए थे. इसे सीखने के बाद उनकी अच्छी-खासी कमाई होने लगी. साल 2015 में उन्होंने अपनी पहली वेबसाइट लॉन्च की. लेकिन इससे कुछ ख़ास सफ़लता नहीं मिली, जिसके चलते उन्हें इस साइट को बंद करना पड़ा. इसके बाद 2018 में आदिल कादरी के नाम से एक ई-कॉमर्स साइट लॉन्च की. उन्होंने अपने प्रोडक्ट के रूप में परफ्यूम को चुना. धीरे-धीरे ये एक टॉप ब्रांड बन गया. औद-अल-हाशमी और मस्क-अल-गजाली आदिल कादरी ब्रांड के काफी लोकप्रिय इत्र हैं. इससे जब अच्छी कमाई होने लगी, तो आदिल ने लग्जरी साबुन, तेल, बरकाती टोपी, अबाया, बखूर, थोब्स झुब्बा सहित कई दूसरे प्रोडक्ट भी बेचने शुरू कर दिए. आज उनकी कंपनी करोड़ों में कमाती है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के वो 12 फ़ेमस ब्रांड जिनकी दुनियाभर में है तगड़ी डिमांड, आप भी करते होंगे इस्तेमाल