Temple of Tea Service: मेहनत और सेवा, ये दो चीज़ें ही आपको ज़िंदगी में सम्मान दिलाती हैं. अमृतसर का एक चाय वाला इस बात का जीता-जागता उदाहरण है. 80 वर्षीय इस बुज़ुर्ग को देख कर आनंद महिंद्रा भी तारीफ़ करते नहीं थक रहे. जनता भी इनका वीडियो देख कर ढेर सारा प्यार दे रही है. (Anand Mahindra shares video of Amritsar tea seller)
आइए जानते हैं कौन है ये बुज़ुर्ग चाय वाला और क्यों इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
45 साल पुरानी चाय की दुकान
Amritsar tea seller video viral: भारत में चाय के शौक़ीनों की कोई कमी नहीं है. हर नुक्कड़-चौराहे पर एक चाय की टपरी मिल ही जाती है. अमृतसर में भी एक ऐसी ही चाय की दुकान है. बरगद के पेड़ की विशाल जटाओं के अंदर बनी ये चाय की दुकान 45 साल से ज़्यादा पुराना है.
80 वर्षीय एक बुज़ुर्ग इस चाय की दुकान को चलाते हैं. एक स्थानीय ग्राहक वीडियो में बताता है कि ‘इन बाबा का नाम अजीत सिंह है. बाबा 45 साल से दुकान चला रहे हैं. इन्हें पैसे से कोई लगाव नहीं है. बहुत ज़्यादा मेहनत करते हैं. चाय के बर्तन कितनी बार चोरी हुए, मगर इन्होंने कभी शिकायत नहीं की. दानी स्वभाव है. कभी किसी से चाय के पैसे नहीं मांगते. जो देता है ठीक है.’
बाबा से जब पूछा गया कि वो इस उम्र में इतना काम कर के थकते नहीं है. तो उन्होंने कहा, ‘चलता रहूंगा तो चंगा रहूंगा. बैठ गया तो रह गया.’ वो कहते हैं कि ‘कोई पैसा नहींं देता तो कोई बात नहीं, सेवा करने को तो मिल रही.’
अमृतसर के चाय वाले ये बाबा ऐसी ही कई बातें कह जाते हैं, जिनके मतलब बहुत गहरे होते हैं.
आनंद महिंद्रा ने की तारीफ़
आनंद महिंद्रा ने बाबा की चाय की दुकान को ‘Temple of Tea Service’ कहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमृतसर में देखने लायक बहुत कुछ है, लेकिन अगली बार जब मैं शहर का दौरा करूंगा, तो स्वर्ण मंदिर के दर्शन के अलावा, मैं इस ‘चाय सेवा के मंदिर’ का दौरा करने का भी ध्यान रखूंगा जिसे बाबा ने 40 सालों से ज़्यादा समय से चलाया है.’
लोग भी बाबा का वीडियो देख तारीफ़ें करते नहीं थक रहे.
तो भई, अगर अमृतसर गए तो कोयले की भट्टी में बनी बाबा की एक प्याली चाय पीना तो बनता ही है.
ये भी पढ़ें: बेटी मशहूर टीवी एक्ट्रेस, मां भीख मांगने को है मजबूर, रुला देगी सिंगर पूर्णिमा देवी की ये कहानी