Best Oonline Tteacher In India: भारत में पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन कोचिंग का काफ़ी क्रेज़ देखने को मिल रहा है. आज देश में ऐसी कई एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं जो छात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग देते हैं. इसके लिए छात्रों को घर बैठे ही कई तरह की कोचिंग मिल जाती है. आज भारत में ख़ान सर (Khan Sir) समेत कई बेहतरीन ऑनलाइन ट्यूटर हैं जो अपने यूनीक अंदाज़ में छात्रों को बेस्ट कोचिंग देते हैं. चलिए आज आपको इन्हीं ऑनलाइन टीचरों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं Khan Sir और कैसे शुरू किया उन्होंने मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल
1- Khan Sir
ख़ान सर (Khan Sir) आज भारत के सबसे मशहूर ऑनलाइन ट्यूटर के तौर पर जाने जाते हैं. वो पढ़ाने की अपनी यूनीक स्टाइल की वजह से काफ़ी पॉपुलर हैं. ख़ान सर पटना में Khan GS Research Centre नाम का ख़ुद का कोचिंग सेंटर चलाते हैं. इस कोचिंग सेंटर में General Knowledge, Current Affairs, Science & Technology, History, Geography, Economics, Physics, Chemistry, Biology, Computer, Defence, Space Technology की पढ़ाई कराई जाती है. इसके अलावा UPSC, NDA, CDS, UPPCS, BPSC, BSSC, UPSSSC, SSC, Bank, Railway, Air Force समेत कई परीक्षाओं की कोचिंग भी दी जाती है.
2- Dr. Vikas Divyakirti
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर ने साल 1996 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी. IAS अधिकारी के तौर पर उन्हें गृह मंत्रालय पोस्टिंग मिली थी, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाने के मकसद से Drishti IAS Teaching Centre की शुरुआत की. वर्तमान में वो इस कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. विकास सर ने छात्रों को UPSC परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए एक अनूठी शिक्षण शैली लागू की, जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जीवन जीने में मदद मिलती है.
3- Alakh Pandey
Physics Wallah के नाम से मशहूर अलख पांडे (Alakh Pandey) आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. ‘फ़िज़िक्स वाला प्राइवेट लिमिटेड’ एक एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है. इसकी स्थापना 2020 में अलख पांडे और प्रतीक महेश्वरी ने की थी. इस कोचिंग सेंटर में UPSC, NEET, JEE, GATE, SSC, PSC, NDA, CA Foundation, CA Intermediate, CSIR NET, IIT JAM, MBA, NEET PG और CUET जैसी कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी करवाई जाती है. अलख पांडे सर GK पढ़ाते हैं.
4- Avadh Ojha
अवध ओझा (Avadh Ojha) अपने पूर्वांचली अंदाज़ में IAS-IPS की तैयारी करने वालों के छात्रों को हिस्ट्री की पढ़ाई के साथ-साथ मोटिवेशनल ज्ञान से अवगत कराते हैं. . अवध ओझा सर की ख़ुद की जर्नी भी बेहद प्रेरणादायक है. कॉलेज टाइम में वो अपने गांव में दबंग हुआ करते थे, उन पर 20 से अधिक क्रिमिनल केस थे. लेकिन पढ़ाई ने उनकी दशा और दिशा दोनों बदलकर रख दी. आज वो देश के हज़ारों छात्रों को ज़िंदगी की राह दिखा रहे हैं.
5- Abhinay Sir
YouTube पर Abhinay Maths के नाम से मशहूर अभिनव सर (Abhinay Sir) देश के बेस्ट और यूनीक मैथ्स टीचर के तौर पर जाने जाते हैं. अभिनय सर को मैथ्स का जादूगर भी कहा जाता है. वो SSC लेवल की कई तरह की परीक्षाओं के लिए छात्रों को मैथ्स की कोचिंग देते हैं. अभिनय सर छात्रों के बीच काफ़ी लोकप्रिय भी हैं. वो क़रीब 50 लाख रुपये की मंथली सैलरी लेते हैं.
6- Anushka Choudhary
अनुष्का चौधरी (Anushka Choudhary) आज के दौर में मैथ्स की बेस्ट ऑनलाइन फ़ीमेल ट्यूटर मानी जाती हैं. ब्यूटी विद ब्रेन अनुष्का मैम Physics Wallah कोचिंग सेंटर में केमेस्ट्री पढ़ाती हैं. अनुष्का ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद केमेस्ट्री लेक्चरर के रूप में आकाश इंस्टीट्यूट जॉइन किया था. . यहां क़रीब डेढ़ साल पढ़ने के बाद वो मोशन इंस्टीट्यूट में शामिल हो गईं. यहां उन्होंने क़रीब 1साल तक पढ़ाया. आख़िर में उन्होंने केमेस्ट्री टीचर के तौर पर फ़िज़िक्स वाला इंस्टीट्यूट जॉइन किया जहां उन्हें 4000 से अधिक शिक्षकों में से चुना गया था. अनुष्का अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए लोकप्रिय हैं.
7- Neetu Singh
नीतू सिंह (Neetu Singh) इंग्लिश टीचर हैं. नीतू मैम छात्रों के बीच अपने पढ़ाने के अंदाज़ के साथ-साथ लड़कों को महिलाओं के प्रति व्यवहार सिखाने के लिए भी बेहद पॉपुलर हैं. नीतू मैम इंग्लिश पढ़ाने के साथ ही कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी करने वाले छात्रों को इंग्लिश ग्रामर, वोकैब्लरी, प्रननसेशन और स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग देती हैं.