Delhi Floods Pictures: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को यमुना नदी का जलस्तर रिकॉर्ड 208.08 मीटर पर पहुंच गया. इससे नदी के आस-पास के इलाकों में रहने वाले बाढ़ से परेशान हो मजबूरन अपने घरों से पलायन करने को बाध्य हो गए हैं.
हालांकि, DDMA के अधिकारियों ने यमुना में बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से तुरंत जगह खाली करने की अपील कर दी थी साथ ही रेस्क्यू अभियान भी शुरू कर दिया गया था.
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार, आज यमुना नदी का जलस्तर 208.75m के पार कर गया और इसलिए राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी कर दी गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार इस स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. (Delhi Floods Pics)
ये भी पढ़ें: उफ़नती लहरों के बीच अडिग खड़ा है मंडी का पंचवक्त्र मंदिर, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सीएम केजरीवाल का कहना है कि यमुना नदी में बारिश और हरियाणा के हथिनी बैराज कुंड से पानी छोड़े जाने के चलते बढ़ रहा है. इसने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जब यमुना का स्तर 207.49 मीटर तक पहुंच गया था और आधी से ज़्यादा दिल्ली बाढ़ की चपेट में आ गई थी. (Delhi Floods Pictures)
ये बाढ़ 1978 में आई थी तब दिल्ली के महारानी बाग,न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी, जामिया मिलिया और ओखला जैसे इलाकों में यमुना का पानी भर गया था. तब यमुना पर बने 4 पुलों को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. इस बाढ़ में दिल्ली के क़रीब 30 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे.
ये भी पढ़ें: भारत की वो 10 भयानक त्रासदियां, जिसको झेलने के बावजूद देश उनसे मज़बूती से बाहर निकला
भारतीय सेना को रेस्क्यू अभियान के लिए तैनात किया गया था. उस दौरान बाढ़ से दिल्ली के लोगों की स्थिति आज के जैसी ही थी. तस्वीरों के ज़रिये देखिए बाढ़ ने कैसे दिल्ली के लोगों का जीना मुहाल कर दिया था…