पहचान कौन? इस तस्वीर में दिख रहे चारों शख्स हैं राजनीति के धुरंधर, तीन तो रह चुके हैं सीएम

Vidushi

राजनीति (Politics) में ना ही कोई किसी का दोस्त होता है और ना ही कोई किसी का दुश्मन. ये सब समय और नेताओं की सहूलियत के हिसाब से निर्भर करता है. राजनीति में कुछ लोग एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते, वहीं कुछ की दोस्ती ऐसी है कि सियासी भेड़-चाल और सरहदों के फ़ासले भी इनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं डाल पाए.

medium

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

इतिहास के झरोखे से सोशल मीडिया पर राजनेताओं की ऐसी ही तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें उनको पहचानना तक मुश्किल हो जाता है. इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर सुर्ख़ियों में हैं, जिसमें चार नेता दिख रहे हैं. इसमें से तीन नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं. वहीं, एक नेता डिप्टी सीएम रहा है. ये उनके युवा के समय की तस्वीर है. पहचाना क्या?

चारों को है राजनीति का गहरा तजुर्बा

इस तस्वीर में चारों नेताओं का राजनीति में गहरा तजुर्बा है. इसमें से तीन नेता सीएम की कमान संभाल चुके हैं. वहीं एक डिप्टी सीएम रहे हैं. अगर आप इन्हें अभी तक नहीं पहचान पाए, तो हम आपको एक-एक करके इनके बारे में बता देते हैं. बाएं से पहले नंबर पर वाय एस राजशेखर रेड्डी बैठे हैं. ये आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. इसमें दूसरे नंबर पर चंद्रबाबू नायडू दिखाई दे रहे हैं. ये भी आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. तीसरे नंबर पर हैं गुलाम नबी आज़ाद. ये जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे थे. चौथे नंबर पर केई कृष्णमूर्ति दिखाई दे रहे हैं. ये आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं.

तीन नेता थे कांग्रेस से जुड़े

इस तस्वीर में दिख रहे तीन नेता कांग्रेस से जुड़े रह चुके हैं. इसमें वायएसआर (YSR), चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Aazad) का नाम शामिल है. इसमें से दो लोग बाद में अलग होकर दूसरी पार्टी का हिस्सा हो चुके हैं. वहीं, गुलाम नबी आज़ाद ने डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई. गुलाम नबी ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस से किनारा किया है. वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने 1983 में कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में तेलुगू देशम पार्टी का हिस्सा बन गए थे.

prokerala

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़िल्मों में बतौर हीरो एंट्री करने वाले इस एक्टर को पहचान विलेन के किरदार से मिली

आपको ये भी पसंद आएगा
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की नेट वर्थ जान लो, दोनों की नेट वर्थ में है ज़मीन-आसमान का अंतर
नाम बदलने के दौर में अगर मुगल शासकों के नाम बदले जाएं तो क्या होंगे, देखें हमारी सिरफिरी कलाकारी
जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ‘ऋषि सुनक’ और कितनी है उनकी कुल संपत्ति
चिरंजीवी से लेकर निखिल कुमारस्वामी तक, ये 9 राजनेता चलते हैं करोड़ों की गाड़ियों से
कलिखो पुल: वो मुख्यमंत्री जिसने अपनी मौत से पहले लिखा था 60 पन्नों का सुसाइड नोट