Kanwar Yatra in Japan: कांवड़ यात्रा सिर्फ़ अब भारत ही नहीं विदेशों में भी होने लगी है. सावन के पावन महीने में जापान की सड़कें भी बोल बम के नारे से गूंज उठी. वहां पर शिव भक्तों ने 82 किलोमीटर कांवड़ यात्रा कर भगवान शिव को जल अर्पित किया. इसकी तस्वीरों और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जापान में इस कांवड़ यात्रा का आयोजन Bihar Foundation Japan Chapter नाम की संस्था ने किया. इसमें क़रीब 500 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस यात्रा के लिए गंगाजल ख़ासतौर से बिहार से मंगाया गया था.
ये भी पढ़ें: कलयुग के श्रवण कुमार: 100 साल की मां को कांवड़ यात्रा पर लेकर निकला ये शख्स, पैदल तय करेगा सफ़र
ये यात्रा जापान की राजधानी टोक्यो में बने इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई और सीतामा में बने बाबा भोलेनाथ मंदिर में जाकर समाप्त हुई. यहां उनका कांवड़ियों द्वारा लाए गए गंगाजल से जलाभिषेक किया गया.
ये भी पढ़ें: बम बम भोले! सावन के महीने में 55 फीट लंबे कांवड़ ने खींचा लोगों का ध्यान, वज़न जानकर चौंक जाओगे
इस कांवड़ यात्रा में न सिर्फ़ भारतीय बल्कि नेपाल और श्रीलंका के भी लोगों ने हिस्सा लिया. जापान में भारत के राजदूत सीबी जॉर्ज ने विधिवत कलश पूजन के बाद कांवड़ उठाकर यात्रा की शुरुआत की थी. (Kanwar Yatra in Japan)
इस यात्रा की शुरुआत 2022 में बिहार फ़ाउंडेशन नाम की संस्था ने की थी. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने जापान में भारत के सदियों पुराने सांस्कृतिक बंधनों को संरक्षित करने और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की है.
संस्था का कहना है कि जापान में अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने की ये एक पहल है. आप भी देखिए जापान में हुई इस कावड़ यात्रा का अद्भुत नज़ारा…
जापाना में हुई ये कांवड़ यात्रा आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताना.