Kanwar Yatra 2023 : सावन (Shravan) का महीना शुरू हो चुका है और भोले बाबा के भक्त इस महीने के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) का काफ़ी महत्व माना जाता है. मान्यता है कि जो सावन में कांवड़ यात्रा करता है, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं.

outlook india

इसी बीच हम आपको आज एक ऐसे शिव भक्त की कहानी बताने जा रहे हैं, जो एक पैर से चलकर कांवड़ लाएंगे और भोले बाबा पर चढ़ाएंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. (Kanwar Yatra 2023)

ये भी पढ़ें: कलयुग के श्रवण कुमार: 100 साल की मां को कांवड़ यात्रा पर लेकर निकला ये शख्स, पैदल तय करेगा सफ़र

भगवान शिव का अनोखा भक्त

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के दिवाकर कुमार की. दिवाकर एक पैर से दिव्यांग हैं, लेकिन इनके मन में महादेव के लिए इतनी श्रद्धा है कि वो सुल्तानगंज से जल भर कर भोले बाबा की नगरी झारखंड के देवघर के लिए चल पड़े हैं. वो बैसाखी के सहारे अपने दृण संकल्प के साथ इस भक्ति की यात्रा पर निकल पड़े हैं. उनका कहना है कि उन्हें सावन में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करना है. इस संकल्प को लेकर मैं भोलेनाथ के दरबार की यात्रा के लिए निकला हूं.  

news18

13 साल से ला रहे हैं कांवड़

हैरानी की बात ये है कि देवघर पिछले 13 साल से एक पैर से भोले बाबा को जल अर्पण करने सावन के महीने में जा रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी वो देवघर के लिए निकल चुके हैं. ये भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति और श्रद्धा का ही नतीजा है कि वो हर साल एक पैर से कांवड़ यात्रा करके भगवान को जल अर्पित करते हैं. उनका कहना है कि जलाभिषेक करने में हम लोगों को परेशानी होती है. अगर प्रशासन सहयोग करें तो हमलोग भगवान भोलेनाथ को अच्छे से जलाभिषेक कर पाएंगे.

rvatemples

ये भी पढ़ें: भगवान शिव के दर्शन के लिए साइकिल से केदारनाथ पहुंच गया ये भोलेनाथ भक्त, 56 दिनों में तय किया सफ़र

देश के अलग-अलग हिस्से से कांवड़ यात्रा पर निकले भोले भक्त

सावन शुरू होते देश के अलग हिस्सों से उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर भोले बाबा के भक्त बैद्यनाथ की ओर रवाना हो रहे हैं. वो नाचते गाते जयकारे लगाते हुए देवघर जा रहे हैं. इससे पहले एक अन्य कांवड़िए की कहानी भी चर्चा में आई थी, जो अपनी बुज़ुर्ग मां को कंधे पर लादकर उन्हें पैदल कांवड़ यात्रा कराने ले जा रहे हैं.

abpnews