मिलिए IITian नितिन सलूजा से, कभी कॉफ़ी पीने के नहीं थे पैसे, आज हैं सबसे बड़े Tea Seller

Kratika Nigam

Nitin Saluja Chaayos: भारत में चाय के शौक़ीन एक ढूंढोगे तो हज़ारों मिल जाएंगे. यहां दुख, सुख, ग़म, ख़ुशी, ब्रेकअप, दोस्ती, लड़ाई, पैचअप हर चीज़ शुरुआत और अंत चाय पर होता है. चाय इनकी ज़िंदगी का वो हिस्सा जो कभी अलग नहीं हो सकता. शाययद यही कारण है कि सारे IIT और MBA किये लड़के चाय का स्टार्टअप कर रहे हैं क्योंकि चाय एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि अलार्म, स्ट्रेस बस्टर, दिल, दिमाग़ सबकुछ है.

Image Source: blogger

चाय की छोटी थड़ी भी बड़ा मुनाफ़ा देती है, तभी तो युवा जॉब न करने से बेहतर चाय की थड़ी लगाना समझते हैं अभी तक ‘MBA चायवाला’, करोड़पति चायवाला और कैदी चायवाला‘ सहित कई चाय वाले हैं जिन्होंने अपने स्वाद सबका दिन बनाया है. इन्हीं में से एक है चायोस (Chaayos).

Image Source: hotelierindia

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का Blue Eye वाला बंदा याद है, अब लंदन में चायवाला बन देखिए क्या खूब कमा रहा है पैसे

आइए Chaayos को ब्रांड बनाने के पीछे के सदस्य के बारे में जानते हैं.

Chaayos वो चाय की दुकान है, जिसे IIT Bombay ग्रेजुएट नितिन सलूजा ने शुरू की थी. नितिन इसके सह-संस्थापक हैं. इन्होंने IIT Bombay की उसी जगह पर अपनी चाय की दुकान खोली जहां वो कभी अपने दोस्तों के साथ कॉफ़ी पीने जाते थे.

Image Source: etimg

नितिन Indian Express को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया,

कॉलेज टाइम में एक बार नितिन के पास कॉफ़ी खरीदने के लिए 20 रुपये नहीं थे. तब उन्होंने अपने दोस्तों और सीनियर से 1-1 रुपये लेकर Shack से कॉफ़ी ख़रीदी.

नितिन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपना पहला कैफ़े गुड़गांव के साइबर सिटी (Cyber City) में खोला था. वित्त वर्ष (Financial Year 2022) में कंपनी ने 134.9 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. नितिन को चाय बेचने का विचार तब आया जब वो Opera Solutions में काम करने के लिए अमेरिका गए. काम के दौरान उन्हें अमेरिका में किसी भी जगह पर एक कप चाय नहीं मिली तभी उनके मन में ख़्याल आया कि ये तो सही नहीं है. इसके बाद, दो साल तक अपने स्टार्ट-अप की प्लानिंग की और पहला कैफ़े खोला.

Image Source: cloudinary

ये भी पढ़ें: ये है ‘ऑडी चायवाला’, जो 40 लाख की कार में बेच रहा है चाय, लोग बोले- ‘पेट्रोल के लिए बेच रहा है’

इनके कैफ़े दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में हैं. कंपनी ने पिछले साल सीरीज़ सी राउंड में अज्ञात मूल्यांकन पर 53 मिलियन डॉलर कमाये थे. Moneycontrol की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का इस साल अपेक्षित मूल्यांकन लगभग 240-250 मिलियन डॉलर भारतीय रुपये में 2051 करोड़ रुपये था.

Image Source: tosshub

चायोस के सह-संस्थापक नितिन सलूजा ने कहना है कि,

इस कमाई हुई पूंजी से हम अपनी टेक्नॉलजी में बदलाव लाएंगे ताकि हमारे कस्टमर्स को हमारे यहां आकर बेहतर अनुभव हो. हम अपने कैफ़े की पहुंच को बढ़ाना जारी रखेंगे और जिन शहरों में हम मौजूद हैं, वहां गहराई तक जाएंगे और नए बाज़ारों का पता लगाएंगे. हम जिस पैमाने तक पहुंचना चाहते हैं उसके लिए हम लगातार प्रतिभाओं का सामना कर रहे हैं और करते रहेंगे.

Image Source: toiimg

आपको बता दें, चायोस (Chaayos) ‘चाय पॉइंट’, ‘चाय ठेला’ और ‘टी ट्रेल्स’ जैसे Tea Cafe का सबसे बड़ा कॉम्प्टीटर है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मुंबई के इस ख़ास ‘जंगल’ में बॉलीवुड फ़िल्मों की होती है शूटिंग, जहां जाने की अनुमति हर किसी को नहीं है 
मुकेश अंबानी का Jio World Plaza मॉल आज से मुंबई में हो गया है ओपन, देखिए इसकी शानदार तस्वीरें
ये हैं मुंबई की 5 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं
मुकेश अंबानी के मॉल में किराए पर दुकान लेने की मची होड़, इस विदेशी ब्रांड ने लगाई करोड़ों की बोली
ये हैं मुंबई के 7 सबसे महंगे आलीशान घर, देखिए कौन-कौन रहता है यहां
15 तस्वीरों में देखिए डबल डेकर बसों का इतिहास और मुंबई से उनका ख़ास रिश्ता