Pakistani Guy Chole Bhathure Shop In Delhi : चाहे वो कोई महंगा रेस्तरां हो या फिर ठेले पर मिल रही कोई ज़ायकेदार डिश, फ़ूड लवर्स को तो बस अच्छा खाने-पीने से मतलब होता है. उनकी बात खाने से ही शुरू होती है और खाने पर ही आकर ख़त्म होती है. अगर उन्हें ऐसी कोई नई जगह मिल जाए, जहां काफ़ी लज़ीज़ खाना मिलता हो, फिर तो उनके चेहरे पर ख़ुशी ऐसी होती है कि मानो कोई जंग जीत ली हो.
अगर आप भी खाने-पीने के शौक़ीन हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको बेस्ट छोले भठूरे मिलेंगे. अब आप बोलेंगे इसमें क्या ख़ास है, दिल्ली में छोले-भठूरे की भतेरी जगह हैं, जहां लोग उंगलियाँ चाट-चाट कर इस व्यंजन का स्वाद लेते हैं. पर आपको बता दें कि जिस जगह के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उसका पाकिस्तान (Pakistan) से भी कनेक्शन है. (Pakistani Guy Chole Bhature Shop In Delhi)
ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी की नज़र से देखिए कैसा लगता है दिल्ली, क्या हुआ जब पहली बार खाए छोले-भटूरे?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे Swad Official नाम के एक फ़ेसबुक चैनल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग लाइन लगाकर एक दुकान पर छोले-भठूरे का इंतज़ार कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यहां के छोले-भठूरे का मैं दीवाना हूं. (Pakistani Guy Chole Bhature Shop In Delhi)
पाकिस्तान से है कनेक्शन
इस दुकान का नाम है रावलपिंडी के छोले भठूरे (Rawalpindi Ke Chhole Bhature). ये दुकान दिल्ली के कमला नगर में स्थित है. इस दुकान में छोले-भठूरे बनाने वाले के हाथों में स्वाद तो है ही, साथ ही इसका पाकिस्तान से भी कनेक्शन है, जिस वजह से इस दुकान पर लोग लंबी-लंबी लाइनों में घंटों इंतज़ार करते रहते हैं. दरअसल, दुकानदार के पिताजी पाकिस्तान से आए थे. इस वीडियो में मिल रही जानकारी के अनुसार, यहां दो तरह के छोले-भठूरे मिलते हैं. हालांकि, यहां पनीर के छोले-भठूरे नहीं मिलते हैं. साथ ही यहां के स्पेशल मसाले लोग घर भी लेकर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के छोले भटूरे…मुंबई का वड़ा पाव, भारत के इन शहरों में मिलता है Best स्ट्रीट फ़ूड
तो क्या आपने अब तक यहां के छोले-भठूरे ट्राई किए?