हुकूमतें बदलती रहीं तो दिल्ली का मिजाज़ भी बदलता गया. साथ ही, रहन-सहन और खान-पान में कुछ जुड़ा तो कुछ घटा. वक़्त के साथ-साथ दिल्ली का बनना-संवरना जारी रहा. आज ये शहर बेहद ख़ूबसूरत नज़र आता है. हालांकि, दिल्ली वाले या दूसरे भारतीय इस बात पर इतना गौर नहीं करते होंगे. क्योंकि, अपनी चीज़ों की अहमियत हम कम ही समझते हैं. मगर जब इसी शहर को आप एक पाकिस्तानी की नज़रों से देखेंगे तो बात कुछ और ही होगी. (Pakistani Vlogger Abrar Hassan In Delhi)

Pakistani Visiting India: अब बात दरअसल ये है कि एक पाकिस्तानी मूल के व्लॉगर हैं. नाम है अबरार हसन (Vlogger Abrar Hassan). जनाब कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर छा गए थे. वजह थी कि उन्होंने 30 दिनों में भारत में 7000 किलोमीटर का सफ़र तय किया. इस दौरान वो मार्च 2023 में दिल्ली भी पहुंचे.

व्लॉगर अबरार हसन ने यहां पर एक ऐसी चीज़ का स्वाद चख लिया, जिसके स्वाद के आगे दिल्ली वालों को दुनिया के बेस्ट मोमोज़ भी कूड़ा लगें. जी हां, छोटे-भटूरे. (Pakistani Vlogger Abrar Hassan In Delhi)

पाकिस्तानी ने पहली बार खाए छोले-भटूरे

पाकिस्तानी शख़्स दिल्ली में छोले-भटूरे का लुफ्फ़ उठाने सीताराम की दुक़ान पर पहुंचा. वीडियो में कहा कि, “मैंने कभी छोले-भटूरे नहीं खाए और ना ही मुझे पता है कि ये होते क्या हैं. हां, इतना तो पता है कि छोले होते हैं.”

हालांकि, जैसे ही अबरार ने पहला निवाला लिया तो वो भी इस डिश के फ़ैन हो गए. उन्होंने कहा कि इंडिया में साउथ से लेकर नॉर्थ तक उन्होंने अलग-अलग ब्रेकफ़ास्ट ट्राई किए, उसमें छोटे-भटूरे उनका पसंदीदा हो गया है.

दिल्ली मेट्रो सबसे बेहतरीन Metro Systems

पेट भरने के बाद अबरार लाल किला घूमने गए. इसके लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो से सफ़र किया. अबरार हसन को दिल्ली मेट्रो का सफ़र भी बेहद पसंद आया. अबरार ने दिल्ली मेट्रो को दुनिया की सबसे बेहतरीन Metro Systems में से एक बताया.

फिर वो लाल किले के अंदर के बाज़ार में घूमे-फिरे. ये मार्केट मुग़लों के ज़माने से है. पहले सिर पर छत वाले बाज़ार नहीं लगते थे. बताया कि शाहजहां ने पेशावर में इस तरह का बाज़ार देखा था और फिर इसी तरह का मार्किट दिल्ली में बनवाया.

लाल किले के बाद अबरार हसन जामा मस्जिद पहुंचे. यहां लोगों से मिलने के बाद उन्होंने असलम चिकन में बटर चिकन और रूमाली रोटी खाई. अबरार ने यहां का स्वाद इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली आएं तो बटर-चिकन ज़रूर खाएं.

इसके बाद अबरार दिल्ली के चांदनी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने देसी घी की जलेबियों का भी लुत्फ़ उठाया.

ये रहा पाकिस्तानी व्लॉगर अबरार हसन का व्लॉग-

तो कैसा लगा आपको एक पाकिस्तानी की नज़र से दिल्ली, कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.

ये भी पढ़ें: World Cup ट्रॉफ़ी के साथ नज़र आए Shah Rukh Khan, ICC की पोस्ट देख झूम उठे ‘जवान’ फ़ैंस