सुशांत सिंह राजपूत से लेकर राजीव बागड़ी तक, इन 12 लोगों ने ख़रीदी है चांद पर ज़मीन

Kratika Nigam

चांद पर ज़मीन लेना 23 अगस्त से पहले बचकानी बात लगती थी मगर अब स्थिति कुछ और है. अब चांद के हम इतना क़रीब पहुंच चुके हैं कि चांद पर ज़मीन लेना कोई बड़ी बात नहीं है. ये उतना ही आसान हो गया है जितना कि धरती पर ज़मीन लेना. चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने के बाद तो ये यक़ीन हो गया है कि अब हम सबको चांद के आस-पास की चीज़ों का पता आसानी से लगेगा, जिससे वहां ज़मीन लेना और भी संभव हो जाएगा. चंद्रयान 3 ने चांद पर पहुंच कर असंभव को संभव बना दिया है.

Image Source: indianexpress

कितने ही लोग हैं जिन्होंने चांद पर ज़मीन ले रखी है, जिनमें अभी तक शाहरुख़ ख़ान और सुशांत सिंह राजपूत का नाम था. इनके अलावा, भी कई आम लोग हैं जिन्होंने चांद पर अपना आशियाना बनाने का सपना देखा है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन हैं वो लोग?

Image Source: koimoi

ये भी पढ़ें: ISRO के वैज्ञानिकों को 1 करोड़ रुपये देगा राजस्थान का ये NRI, Chandrayaan 3 की लैंडिंग से है ख़ुश

1. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

स्पेस, चांद-तारों और साइंस में इंटरेस्ट रखने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पास लाखों रुपये का टेलीस्कोप था. इससे वो अक्सर आसमान की दुनिया को देखते थे. सुशांत सिंह राजपूत चांद पर ज़मीन ख़रीदने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुशांत ने इतना महंगा टेलीस्कोप चांद पर अपनी ज़मीन के टुकड़े को देखने के लिए ख़रीदा था. सुशांत ने ये ज़मीन 25 जून 2018 में इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से ही ख़रीदी थी, जो चांद के ‘सी ऑफ़ मसकोवी’ में है.

Image Source: tosshub

2. अभिलाष मिश्रा (Abhilash Mishra)

सतना के भरहुतनगर में रहने वाले अभिलाष मिश्रा बेंगलुरु की एक कंपनी में रीजनल मैनेजर हैं. इन्होंने भी अमेरिका में लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल के ज़रिये ही लूनर अल्पस में ज़मीन का एक टुकड़ा ख़रीदा है. इस ज़मीन का क्षेत्रफल 1 एकड़ है, जो उन्होंने अपने बेटे अव्यान मिश्रा के नाम पर ख़रीदी है. अभिलाष का कहना है कि, उन्होंने अपने चांद से बेटे के जन्मदिन पर उसे ‘चांद का टुकड़ा’ गिफ़्ट किया था.

Image Source: akamaized

3. शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan)

किंग ख़ान चांद पर ज़मीन लेने से कैसे पीछे रहते, जिनकी सफलता चांद को पहले से ही छू चुकी है. अब वो यहां पर रहने का भी इंतज़ाम कर रहे हैं. शाहरुख़ ख़ान चांद पर ज़मीन के टुकड़े के मालिक हैं लेकिन ये उन्होंने ख़ुद नहीं ख़रीदी है बल्कि उनके फ़ैन ने गिफ़्ट की है. ये फ़ैन ऑस्ट्रिलया की रहने वाली हैं.

Image Source: storypick

4. नीरज कुमार गिरी (Neeraj Kumar Giri)

बिहार, बोधगया के एक बिज़नेसमैन नीरज कुमार गिरि चांद पर ज़मीन ख़रीदने वाले बिहार के पहले व्यक्ति हैं. इन्होंने ये ज़मीन अपनी गर्लफ़्रेंड के कहने पर ख़रीदी है, जिसे ख़रीदने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की तब ये ज़मीन ले पाए. नीरज चांद पर ज़मीन ख़रीदने वाले देश के चौथे व्यक्ति हैं.

Image Source: langimg

5. मणिकंदन मेलोथ (Manikandan Meloth)

मलयाली मणिकंदन मेलोथ सऊदी अरब के अजमान के रहने वाले हैं. इन्हें चांद पर 10 एकड़ ज़मीन साल 2008 में गिफ़्ट में मिली थी.

Image Source: khaleejtimes

ये भी पढ़ें: ‘हम चांद पर ही रह रहे हैं…’ देखिए पाकिस्तान के नागरिकों ने चंद्रयान-3 की सक्सेस पर क्या-क्या कहा

6. गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta)

आगरा के रहने वाले गौरव गुप्ता अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहुत बड़े फ़ैन हैं. बहुत बड़ा फैन है. इसलिए सुशांत ने जहां ज़मीन ली वहीं पर गौरव ने भी ज़मीन ले ली. गौरव ने 55 हज़ार में चांद पर ज़मीन ख़रीदी थी.

Image Source: punjabkesari

7. धर्मेन्द्र अनीजा (Dharmendra Anija)

साल 2020 में 24 दिसंबर को राजस्थान के बिज़नेसमैन धर्मेंद्र अनीजा ने अपनी पत्नी को चांद पर ज़मीन ख़रीदकर दी थी. दरअसल, 24 दिसंबर 2020 को इनकी शादी की 8वीं एनिवर्सरी इस मौक़े पर उन्होंने अपनी पत्नी को चांद पर 3 एकड़ ज़मीन गिफ़्ट की थी. धर्मेंद्र का टूर एंड ट्रैवल का बिज़नेस है. इन्होंने 14.3 नॉर्थ लैटीट्यूड 5.6 ईस्ट लोंगीट्यूड, लेक्ट 20 पार्सल्स 377, 378 और 379 पर तीन एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी.

Image Source: hindustantimes

8. विजय कथेरिया (Vijay Katheriya)

गुजरात के बिज़नेसमैन विजय कथेरिया ने अपनी 2 महीने की बेटी को चांद पर ज़मीन ख़रीदकर दी थी, जिससे उन्हें ख़ूब सराहना मिली थी. ये ज़मीन 1 एकड़ है. विजय कथेरिया गुजरात के पहले बिज़नेसमैन हैं जिन्होंने बेटी के लिए चांद पर ज़मीन पर ख़रीदी है.

Image Source: zoomnews

9. ललित मोहता (Lalit Mohata)

बेंगलुरू में बिज़नेस एनालिस्ट की पोस्ट में काम करने वाले ललित मोहता ने साल 2006 में 3500 रुपये चांद पर प्लॉट ख़रीदा था.

10. राजीव बागड़ी (Rajiv Bagdi)

बिज़नेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी भारत के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने चांद पर ज़मीन ख़रीदने की सोची. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्होंने साल 2002 में 140 यूएस डॉलर यानी लगभग 7 हज़ार रुपये में चांद पर प्लॉट ख़रीदा था.

Image Source: indiatimes

11. इंजीनियर साजन (Engineer Sajan)

ओडिशा के ढेंकानाल ज़िले के निवासी साजन ने भी चांद 38 हज़ार रुपये में चांद पर 5 एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी. साजन पेशे से इंजीनियर हैं.

Image Source: wp

12. इफ़्तेख़ार रहमानी (Iftekhar Rehmani)

बिहार, दरभंगा के रहने वाले इफ़्तेख़ार रहमानी को कंपनी ने उनके काम से ख़ुश होकर गिफ़्ट के तौर पर चांद पर ज़मीन दी थी. दरभंगा ज़िला मुख्यालय से दूर बहेड़ा के रहने वाले रहमानी की नोएडा में एआर स्टूडियोज़ नाम की कंपनी है. साथ ही ये अमेरिका लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल के लिए भी काम करते हैं, जो लोगों को चांद पर ज़मीन बेचने-ख़रीदने का काम करती है.

Image Source: newstrack

आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं…!

आपको ये भी पसंद आएगा
चंद्रयान-3 से इंस्पायर हो पति ने बीवी के बर्थडे पर चांद पर Gift किया एक एकड़ प्लॉट, रोमांटिक है Love Story
चांद पर क्या-क्या छोड़कर आए हैं इंसान, इनमें से कुछ तो बहुत ही अजीबो-ग़रीब हैं चीज़ें
वैज्ञानिकों ने Chandrayaan-3 की चांद पर लैंडिंग के लिए क्यों चुनी 23 अगस्त की तारीख? रोचक है वजह
Chandrayaan-3: प्लेन में बैठे यात्री ने फ़ोन से बनाया चंद्रयान का ख़ूबसूरत वीडियो, लोग बोले ‘अद्भुत’
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
जब चांद पर एस्ट्रोनॉट खेलने लगे गोल्फ़, वो घटना जिसने NASA को भी हैरान कर दिया था