ऐसा IPS जो कहलाए ‘तबादलों का सुल्तान’, 16 साल में 19 बार ट्रांसफर, पढ़िए उनकी पूरी कहानी

Nikita Panwar

An IPS Officer Who Got 19 Transfer In 16 Years: UPSC की परीक्षा को देश की सबसे कठिन और जटिल परीक्षाओं में से एक माना गया है. जिसकी तैयारी में विद्यार्थी अपनी दिन-रात एक कर देता है, उसके बाद जाकर कुछ चुनिंदा लोगों का चयन होता है. उनमें आज हम आपको एक ऐसे IPS अधिकारी की कहानी बताएंगे, जिनके रहने से दुश्मन थर-थर कांपते हैं. उनका पिछले 16 सालों में 19 बार ट्रांसफर भी हो चुका है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: IPS DK Panda: राधा की तरह सोलह श्रृंगार करके ऑफ़िस आते थे, पढ़िए उस अतरंगी IPS ऑफ़िसर की कहानी

आइए बताते हैं उस IPS ऑफ़िसर की कहानी जिसके नाम से अपराधी घबरा जाते थे-

Who is Tukaram Mundhe?

तुकाराम मुंढे का जन्म महाराष्ट्र के छोटे से गांव ताडसोना में हुआ था. वो पढ़ने में बहुत ही अच्छे थे. हमेशा से वो देश के लिए कुछ करना चाहते थे. बहुत ही गरीब घर से आने वाले तुकाराम स्कूल ख़त्म होने के बाद रोज़ अपने पिता की खेतों में मदद करते थे और शाम को मार्केट में सब्ज़ियां बेचा करते थे.

10वीं तक की पढ़ाई गांव में करने के बाद वो बाकी की पढ़ाई के लिए अपने रिश्तेदारों के घर औरंगाबाद चले गए. वहीं 1996 में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन तीसरे प्रयास 2005 में वो परीक्षा क्लियर पाए और अधिकारी बन गए (IPS Officer Tukaram Mundhe).

तुकाराम उन ईमानदार ऑफ़िसर्स में से एक हैं, जो अपने आस-पास गैरकानूनी कार्य होते हुए नहीं देख पाते. इसी वजह से जैसे ही वो अधिकारी बने, वैसे ही उनका तबादला होना शुरू हो गया. उनकी सबसे पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र सोलापुर जिले में हुई थी. जहां उन्होंने अवैध शराब के जितने भी अड्डे थे, वहां छापा मारना शुरू कर दिया. उनके काम करने के तरीका लोगों को पसंद नहीं आया, इसीलिए उनका तबादला हो गया. अपने करियर में उनका 16 साल में 19 दफ़ा तबादला हो चुका है. इसीलिए उन्हें ‘तबादलों का सुल्तान’ भी कहा गया है.

इसके बाद उन्हें रेत माफिया के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने पर जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. लेकिन इन सबसे न डरने वाले तुकाराम ने साहस दिखाकर बहुत से अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा है.

आज तुकाराम को उनकी ईमानदारी के लिए वाह-वाही मिलती है, तो अपराधी उनसे नफ़रत करते हैं. लेकिन ऐसे आईपीएस अधिकारी की ज़रूरत हर एक राज्य को है.

ये भी पढ़ें: ये आईपीएस ऑफ़िसर रोज़ाना कोचिंग क्लास लगा कर छात्रों को मुफ़्त में करवा रहा है UPSC की तैयारी

आपको ये भी पसंद आएगा
IPS DK Panda: राधा की तरह सोलह श्रृंगार करके ऑफ़िस आते थे, पढ़िए उस अतरंगी IPS ऑफ़िसर की कहानी
Success Story: हरियाणा की बहादुर IPS संगीता कालिया, जो BJP के एक मंत्री से भी ले चुकी हैं पंगा
देश के वो 4 होनहार IAS ऑफ़िसर्स जिनकी मार्कशीट के नंबर नहीं, उनका टैलेंट बनाता है इन्हें ख़ास
जानिए IAS, IFS और IPS ऑफ़िसर्स की ट्रेनिंग कहां-कहां और कैसे होती है
जानिए कौन हैं सुपरकॉप राकेश मारिया, जिनकी ज़िंदगी पर फ़िल्म बना रहे हैं डायरेक्टर रोहित शेट्टी
IPS Asha Gopal: वो बहादुर पुलिस अधिकारी जिसने मध्यप्रदेश के बीहड़ों से किया था डकैतों का सफ़ाया