लोगों को क़ानून का पाठ पढ़ाते तो आपने बहुत से पुलिसवालों को देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुलिस अधिकारी के बारे में बताएंगे जो नौजवानों को भटकने से बचाने और अच्छा नागरिक बनने के लिए नौकरी पाने में मदद कर रहा है.
बात हो रही है जम्मू-कश्मीर के आईपीएस ऑफ़िसर संदीप चौधरी की. ये अपने ख़ास अभियान Operation Dreams के तहत यूपीएससी के छात्रों को मुफ़्त में पढ़ाते हैं. वो रोज़ाना ड्यूटी पर जाने से पहले इन छात्रों की क्लास लेते हैं.

उनके इस अथक प्रयास के चलते आज सैंकड़ों बच्चों का भविष्य सुधर चुका है. इनमें जम्मू-कश्मीर में पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाले मोइन ख़ान का नाम भी शामिल है. वो फ़िलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं.

संदीप चौधरी 2012 बैच के आईपीएस ऑफ़िसर हैं. उन्होंने ये कोचिंग क्लास 10 छात्रों से शुरू की थी. अब ये संख्या बढ़कर क़रीब 200 हो गई है. संदीप अब इन सभी छात्रों को अपने ऑफ़िस के पास बनी एक कमर्शियल बिल्डिंग में पढ़ाते हैं.

संदीप के नेक इरादों को देखते हुए एक शख़्स ने उन्हें ये बिल्डिंग और यहां मिलने वाली सारी सुविधाएं मुफ़्त में प्रदान की हैं. इनके कोचिंग सेंटर में UPSC, SCC, बैंकिंग और पुलिस सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है.

संदीप का मानना है कि देश में बेरोज़गारी ही सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए रोज़गार दिलाने में मदद करना ही नौजवानों को बेहतर नागरिक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है.