शाबाश! 5 साल के आशमन ने 60 मिनट में 1200 Knee Strike कर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Kratika Nigam

बच्चों को बच्चा समझने की ग़लती आजकल मत करना क्योंकि इन्होंने बड़े बड़ों के छक्के छुड़ा रखे हैं. यक़ीन नहीं तो पांच साल के आशमन तनेजा को ही देख लीजिए. इन्होंने इतनी कम उम्र में अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है. इन्हें ये सम्मान लगातार एक घंटे तक नॉन स्टॉप Knee Strike के लिए दिया गया है. वो USA World Open Taekwondo में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. 

उनके पिता आशीष तनेजा ने ANI को बताया,

मेरे बेटे ने इस विश्व रिकॉर्ड के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. उसने एक घंटे तक बिना रुके सफ़लतापूर्वक 1200 से अधिक Knee Strike कर सबको चौंका दिया. वो अपनी बहन को अपनी प्रेरणा मानता है. इसलिए उसने पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. आशमन ये रिकॉर्ड हासिल करने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है.
indiatimes

आशमन ने बताया,

जब मेरी बहन ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. उसी को देखकर मैंने भी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ठानी. वो मेरी प्रेरणा और शिक्षक हैं. 

Sports से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह