A Pan Seller Son Avesh Khan Got Selected for Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में आवेश खान अपने जादू दिखाने के लिए तैयार हैं. लेकिन यहां तक का सफ़र आवेश खान के लिए आसान नहीं था. 23 सितंबर से शुरू होने एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रेडी हो चुकी है. BCCI के नए चीफ़ अजित अगरकर ने कई उभरते सितारों को इस बार खेलने का मौका दिया है. जिसमें से एक नाम आवेश खान भी शामिल है. टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं. चलिए हम आवेश खान के मुश्किलों के सफ़र की कहानी जानते हैं जो काफ़ी इंस्पायरिंग है. (Avesh Khan Struggle Story)
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कभी पानीपुरी बेचकर किया गुजारा, अब एक मैच के लिए इतनी Fees लेते हैं यशस्वी जायसवाल
आइए बताते हैं आवेश खान की इंस्पायरिंग स्टोरी (Avesh Khan Inspiring Story)-
Avesh Khan Birthplace
आवेश खान (Avesh Khan) का जन्म 13 दिसंबर 1996 में इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुआ था. जिन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू इंडियन क्रिकेट टीम के लिए फ़रवरी 2022 में किया था. राइट-आर्म गेंदबाज़ आवेश अपनी शानदार पेस के लिए जाने जाते हैं. वहीं उन्होंने अपना T-20 डेब्यू आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम से किया था. आज उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के कारण उन्हें पूरा देश जानता है.
आवेश एक माध्यम-वर्गीय परिवार से आते हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ ख़ास नहीं होती थी. क्रिकेट को अपना प्रोफ़ेशन बनाने के लिए आवेश खान को बहुत सी हार्डशिप का सामना करना पड़ा.
Avesh Khan Father Used to Sell Pan In Indore
आवेश के आईपीएल में चयन होने से पहले उनके पिता इंदौर में एक छोटी सी पान की दुकान लगाया करते थे. जिसकी इनकम से बहुत मुश्किलों से उनके घर का गुज़ारा हुआ करता था. सिर्फ़ 500 रुपये की रोज़ की कमाई के साथ उनका घर चलाना मुश्किल हो गया था. लेकिन एक दिन आवेश के पिता की पान शॉप को भी सरकार ने हटाने का फ़ैसला ले लिया. जिसके बाद अवेश में कुछ गुज़रने की चाह उठी और उन्होंने जी तोड़ मेहनत करनी शुरु कर दी.
U19 Changed Avesh Khan’s Life
भारत U19 टीम के लिए चुने जाने के बाद आवेश खान की ज़िंदगी मानो बदल सी गई थी. उन्हें एक तेज़ गेंदबाज के रूप में पहचान मिली और जल्द ही उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने के लिए चुन लिया गया. जिसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने भी 10 करोड़ की क़ीमत पर ख़रीद लिया था.
उनकी शानदार आईपीएल परफॉरमेंस के बाद भी इंडिया इंटरनेशनल टूर के दौरान हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा ने आवेश खान को नज़रअंदाज़ कर दिया और उनकी प्रतिभा को दरकिनार कर दिया था. लेकिन उन्हें एक बार फिर अजित अगरकर ने मौका दिया था टीम इंडिया के ओर से खेलना का.
ये भी पढ़ें: कभी डिलीवरी बॉय तो कभी थे सफ़ाईकर्मी, जानिए कौन हैं IPL में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू सिंह