क्रिकेट फ़ैंस के लिए ख़ुशख़बरी, जुलाई में देखने को मिलेगा पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

J P Gupta

कोरोना वायरस के चलते सभी तरह की खेल गतिविधियां क़रीब 3 महीने से बंद हैं. इसमें क्रिकेट भी शामिल है. मगर अब क्रिकेट फ़ैंस के लिए ख़ुशख़बरी आई है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच 8 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इसी के साथ ही ये इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी होगी. 

England And Wales Cricket Board (ECB) ने हाल ही में इस घरेलू टेस्ट सीरीज़ के शेड्यूल का ऐलान किया है. उनके मुताबिक, 9 जून को वेस्ट इंडीज़ की टीम इंग्लैंड दौरे पर आएगी. उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन में रखा जाएगा और इसके साथ ही उनकी ट्रेनिंग भी होगी.

outlookindia

ECB ने भी बताया कि टेस्ट सीरीज़ के सभी मैच बंद दरवाज़ों यानी बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 8-12 जुलाई को Ageas Bowl में खेला जाएगा. दूसरा मैच 16-20 और तीसरा मैच 24-28 जुलाई को Old Trafford स्टेडियम में खेला जाएगा.

dailymail

ये सीरीज़ जून में होने वाली थी मगर कोरोना के चलते इसे कैंसिल करना पड़ा था. ECB ने इस क्रिकेट सीरीज़ के तैयार होने के लिए Cricket West Indies को धन्यवाद भी कहा है. 

Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह