अमीर इलाही: क्रिकेट इतिहास का वो खिलाड़ी जिसने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए भी मैच खेला था

Nripendra

Cricketer Amir Elahi Who Played for India and Pakistan: क्रिकेट आज सबसे ज़्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाला खेल बन चुका है. विश्व के कई छोटे-बड़े देशों की अपनी क्रिकेट टीम है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करती हैं. वहीं, भारत में इस गेम को खेलने वाले और इसके फ़ैन्स की कमी नहीं है. 

वहीं, जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो जाए, तो खेल का मंज़र ही अलग होता है. क्रिकेट को कम पसंद करने वाले भी इस दिन टीवी के सामने जमकर बैठ जाते हैं. आइये, इसी क्रम में जानते हैं क्रिकेट इतिहास के उस खिलाड़ी (Cricketers Who Played for India and Pakistan) के बारे में जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की ओर से मैच खेला था. 

हां, ये बात थोड़ी हैरान करने वाली है लेकिन ये हक़ीक़त है. आइये, जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में. 

आइये, अब विस्तार से पढ़ते (Cricketer Amir Elahi Who Played for India and Pakistan) हैं आर्टिकल

अमीर इलाही

Image Source : BBC

Cricketer Amir Elahi Who Played for India and Pakistan: हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम है अमीर इलाही. अमीर इलाही उस दौर के क्रिकेट खिलाड़ी थे जब पाकिस्तान का नामो निशान नहीं था. आज जो पाकिस्तान का हिस्सा है, वो भारत का अंग था. वहीं, भारत ने टेस्ट मैच खेलना 1932 से शुरू किया. उस समय भारत की टीम ने इंग्लैंड के साथ उसके ही मैदान पर कई टेस्ट सीरीज़ खेली थीं, हालांकि, उस समय भारत को कोई जीत हासिल नहीं हुई. उस समय अमीर इलाही बड़ौदा की टीम से खेला करते थे, जो एक तरह से भारत की क्रिकेट टीम ही थी.

कई भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाना पड़ा

Image Source : BBC

देश की आज़ादी के बाद भारतीय क्रिकेट के हालात बदले, लेकिन बंटवारे की वजह से कई भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान रुख करना पड़ा. जो खिलाड़ी भारत के लिए खेलते थे वो भारत के प्रतिद्वंदी हो गए. इनमें अमीर इलाही का भी नाम आता है, जिन्होंने आज़ादी से पहले भारत के लिए क्रिकेट खेला और आज़ादी के बाद पाकिस्तान के लिए. 

परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए

अमीर इलाही का जन्म 1 सितंबर 1908 को लाहौर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. जब देश का विभाजन हुआ, तो अमीर ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया और वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आ गए. पाकिस्तान आने के बाद वो अपनी पुरानी टीम से अलग हो गए. वहीं, जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बनी, तो अमीर इलाही भी चुने गए और इस तरह अमीर इलाही इंडियन क्रिकेट टीम के प्रतिद्वंदी बन गए.

बीबीसी के अनुसार, अमीर इलाही कोई बड़े क्रिकेटर नहीं थे. वो एक एवरेज खिलाड़ी थे. लेकिन, वो बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी करते थे. 

ये भी पढ़ें: कभी पाकिस्तान क्रिकेट का चमकता सितारा हुआ करता था, आज ऑटो चलाने को मज़बूर है ये क्रिकेटर

जब पुराने साथियों से हुई मुलाक़ात

Image Source : BBC

1953 में पाकिस्तान टीम पहली बार भारतीय दौर पर आई थी और इसमें अमीर इलाही भी शामिल थे. विभाजन के बाद ये पहला मौक़ा था जब अमीर अपने पुराने साथियों से मिले और पुरानी यादें ताज़ा की. लेकिन, दोनों टीमों में अपने देश की जीत के लिए जज़्बा कूट-कूटकर भरा था. लेकिन, पाकिस्तान की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई और भारतीय टीम से मात खानी पड़ी. इस मैच में अमीर इलाही का भी प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था. 

जब एक आदमी अमीर इलाही का सामान लेकर रफ़ू चक्कर हो गया 

अमीर इलाही ने क्रिकेट से जुड़े कई सामान संभालकर रखे हुए थे. एक बार एक व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि वो लाहौर में एक क्रिकेट म्यूज़ियम खोलना चाहता है. ये सुनकर अमीर ने उन्हें अपना सामान दे दिया, लेकिन उस आदमी का मक़सद कुछ और था. वो सामान लेकर फिर कभी दिखाई नहीं दिया और न ही लाहौर में उसने कोई क्रिकेट म्यूज़ियम बनवाया. 

आख़िरी टेस्ट मैच 

Image Source : down

वो भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ (सिडनी में) 1947 में दिखाई दिए. वहीं, उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मैच कलकत्ता में खेला था, तब उनकी उम्र 44 वर्ष थी. उन्होंने एक मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था, इसके बाद उन्होंने लेग-ब्रेक और गुगली की ओर रुख किया था.

अमीर इलाही का निधन 72 साल की उम्र में 28 दिसंबर 1980 को हुआ. वो दो अलग-अलग देशों के लिए खेलने वाले केवल बारह क्रिकेटरों में से एक और टेस्ट मैच में खेलने वाले बीस सबसे उम्रदराज क्रिकेटरों में से एक थे. अमीर इलाही के अलावा, दो और क्रिकेटर (गुल मोहम्मद और अब्दुल हफीज़) थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों ओर से (Cricketers Who Played for India and Pakistan) क्रिकेट खेला था.  

ये भी पढ़ें: युवराज, कैफ़ या जडेजा नहीं, बल्कि ये क्रिकेटर था भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा फ़ील्डर

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई