नीरज चोपड़ा से लेकर पीवी सिंधु तक, जानिए ग़ज़ब खिलाड़ियों के गुरु हैं कौन?

J P Gupta

Extraordinary Coaches Of India: पूरा देश आज शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) मना रहा है. इसे हम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्म दिवस पर मनाते हैं. शिक्षक के बिना समाज और देश को आगे बढ़ाया ही नहीं जा सकता.

फ़ील्ड चाहे कोई भी हो स्पोर्ट्स या अकेडेमिक, हमें उम्दा गुरुओं की ज़रूरत होती है. वही हमारे देश की भावी पीढ़ी को नई दशा और दिशा प्रदान करते हैं. चलिए इसी बात पर आज जान लेते हैं उन कोचेस यानी स्पोर्ट्स गुरुओं के बारे में जिन्होंने हमारे देश को बेहतरीन खिलाड़ी दिए. 

ये भी पढ़ें: इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर

1. डॉ. क्लॉस बार्टोनिट्ज़ (Dr. Klaus Bartonietz)

Hindustan Times

World Athletics Championships 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत ही नहीं पूरी एशिया की शान हैं. नीरज चोपड़ा के कोच हैं डॉ. क्लॉस बार्टोनिट्ज़. इनकी कोचिंग में ही इन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है ‘3T Cricket’, जिसमें 3 टीमें मिलकर खेलती हैं 1 मैच

2. पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand)

The Statesman

बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत और पारुपल्ली कश्यप जैसे बैडमिंटन स्टार दिए हैं. इन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

3. सतपाल सिंह (Satpal Singh)

Wiki

सतपाल सिंह एक आला दर्जे के रेसलिंग कोच हैं. इनकी कोचिंग में ही भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने 2008 और 2012 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. इन्हें भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. 

4. गुरबक्श सिंह संधू (Gurbaksh Singh Sandhu)

Daily Excelsior

बॉक्सिंग की दुनिया में कोच गुरबक्श सिंह संधू का बोलबाला है. इन्होंने ही बॉक्सर विजेंदर सिंह को तैयार किया था. इनकी ट्रेनिंग की बदौलत ही विजेंदर सिंह ने 2008 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. 

5. बिश्वेश्वर नंदी (Bishweshwar Nandi)

Sportstar

बिश्वेश्वर नंदी शानदार भारतीय जिमनास्ट हैं. इन्होंने बाद में कोचिंग का रुख किया और देश की तरफ से ओलंपिक में भाग लेने वाली दीपा करमाकर को कोच किया. इन्हें भी द्रोणाचार्य पुरस्कार मिल चुका है. 

6. आर. बी. रमेश (R.B. Ramesh)

The Hindu

शतरंज विश्व कप 2023 में रजत पदक जीतने वाले शतरंज के ग्रैंड मास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) के कोच हैं आर. बी. रमेश. इनकी कोचिंग में ही प्रज्ञानानंद ने कई टूर्नामेंट जीते हैं. (Extraordinary Coaches Of India)

7. सैयद नईमुद्दीन (Syed Nayeemuddin)

KreedOn

फ़ुटबॉल के महान खिलाड़ी सैयद नईमुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं. इन्होंने भारतीय टीम को कोच भी किया है. इन्हें अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

8. वासुदेवन भास्करन (Vasudevan Baskaran)

Stick2Hockey

तमिलनाडु के शानदार हॉकी खिलाड़ी वासुदेवन भास्करन ने टीम की कप्तानी भी की है. इसके बाद इन्होंने बतौर कोच टीम को अपनी सेवाएं दी. 1980 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया था. 

नमन है इन गुरुओं को.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार