GOAT Meaning: FIFA World Cup 2022 को जीतने के बाद अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान Lionel Messi को लोग GOAT कहकर पुकार रहे हैं. बकरी वाला गोट नहीं इंग्लिश वाला GOAT जो एक स्लैंग वर्ड है जिसे सोशल मीडिया और स्पोर्ट्स की दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है.
क्या होता है इस वर्ड का मीनिंग और क्या है इसका इतिहास ये जानने के लिए बहुत से लोग उत्सुक हैं. ऐसे लोगों की जिज्ञासा आज शांत हो जाएगी क्योंकि हम उनके लिए GOAT का इतिहास और मतलब लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें: क़तर के अमीर शेख ने Messi को “काला लिबास’ क्यों पहनाया और इस ड्रेस का इस्लाम से क्या कनेक्शन है
GOAT का क्या मतलब है?
सबसे पहले तो GOAT का मीनिंग जान लेते हैं. इसकी फ़ुलफ़ॉर्म है Greatest Of All Time और इसका मतलब होता है अपने क्षेत्र में सबसे महान फिर चाहे वो कोई खेल हो या फिर मनोरंजन का क्षेत्र. मेसी फ़ुटबॉल के बेस्ट प्लेयर हैं और अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं इसलिए उन्हें फ़ुटबॉल के क्षेत्र का गोट कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फ़ुटबॉल प्लेयर Lionel Messi के पास है Cars का लाजवाब कलेक्शन, देखना चाहोगे?
सोशल मीडिया पर जब लोग किसी ऐसी शख़्सियत के संपर्क में आते हैं जो अपने क्षेत्र का महारथी हो तो उसे बकरी वाली इमोजी सेंड कर या फिर GOAT लिख सम्मान देने की कोशिश करते हैं.
कैसे हुई इस शब्द की शुरुआत?
अमेरिका के महान बॉक्सर मुहम्मद अली (Muhammad Ali) ने इसकी शुरुआत की थी. वो अपने लिए ही I Am The Greatest शब्द का इस्तेमाल करते थे कोई मुकाबला जीतने के बाद. इससे प्रेरित होकर ही उनकी पत्नी लोनी अली ने गोट नाम की कंपनी शुरू की इसे मुहम्मद अली की पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
2000 तक ये शब्द सिर्फ़ बॉक्सर मुहम्मद अली तक ही सीमित था लेकिन इसी साल एक रैपर LL Cool J ने एक गाना बना दिया. उन्होंने अपनी एलबम का नाम GOAT रखा. ये इतना फ़ेमस हुआ कि लोग इसे आम भाषा में इस्तेमाल करने लगे.
इसके बाद 2018 में ये शब्द फिर से चर्चा में आया. इस बार भी एक खिलाड़ी के लिए शब्द प्रयोग होने लगा. ये कोई और नहीं अमेरिका के महान फ़ुटबॉल प्लेयर Tom Brady. उन्हें लोग GOAT के भी GOAT कहते थे.
Merriam-Webster इसी साल इस शब्द को अपने शब्दकोश में शामिल किया. इस तरह ये शब्द आम लोगों के रच-बस गया और उनकी बोल-चाल ख़ासकर सोशल मीडिया चैट्स का हिस्सा बन गया. माइकल जॉर्डन, रोज़र फ़ेडरर, सेरेना विलियम्स और क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लोगों ने GOAT कहा है क्योंकि ये अपनी-अपनी फ़ील्ड के धुरंधर हैं या रह चुके हैं.