IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?

Nikita Panwar

IPL Team 2024 Which Has The Most Money: वर्ल्ड कप सीरीज़ के बाद क्रिकेट फ़ैंस IPL के लिए भी बहुत एक्साइटेड हैं. जिसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. 2024 में होने वाले IPL की बेटिंग की शुरुआत के साथ बहुत से क्रिकेटर्स की वापसी भी हुई है. इतना ही नहीं 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी IPL Governing Council को दे दी है. इसके अलावा और भी टीम्स क प्लेयर का रिटेंशन और रिलीज़ हुई है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि रिटेंशन और रिलीज़ के बाद टीम्स के पर्स में कितने पैसे बचे है-

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है वो डिज़ाइनर जिसने तैयार की है भारतीय क्रिकेटर्स की World Cup की जर्सी

इसी के साथ प्लेयर हार्दिक पांड्या जो पहले गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे थे, ट्रेडिंग के बाद अब वो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे. इसके अलावा क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स के ओर से खेलते नज़र आएंगे. IPL 2024 में हर एक टीम के पर्स 95 करोड़ रुपयों से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक अपने 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. जिसके बाद चेन्नई के पास अब पर्स में 31.4 करोड़ रुपये बचे हैं.

Money Left For IPL 2024 Teams After Retention and Release-

1- मुंबई इंडियंस- 15.25 करोड़

2- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 40.75 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 18 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इतना ही नहीं रिटेंशन के बाद भी सबसे ज़्यादा पैसे बैंगलोर के पास ही बचे हैं. बता दें कि टीम के पास अब भी 40.75 करोड़ रुपये बाकी हैं.

3- सनराइज़र्स हैदराबाद- 34 करोड़

4- चेन्नई सुपर किंग्स- 31.4 करोड़

5- कोलकाता नाइट राइडर्स- 32.7 करोड़

6- पंजाब किंग्स- 29.1 करोड़

7- गुजरात टाइटंस- 23.15 करोड़

8- दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़

9- लखनऊ सुपर जायंट्स-13.15 करोड़

10- राजस्थान रॉयल्स- 14.5 करोड़

क्या आप IPL 2024 के लिए उत्सुक हैं?

ये भी पढ़ें: “मुझे नहीं बुलाया…”, कपिल देव को विश्व कप में न बुलाने पर भड़के लोग, देखिये रिएक्शंस

आपको ये भी पसंद आएगा
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट
Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस