Indian Cricketers Favorite Food : इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज़ और एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अपनी फ़िटनेस पर ख़ासा ध्यान देना पड़ता है. वो फ़िट रहने के लिए लगातार जिम जाते हैं. साथ ही उनकी हेल्दी लाइफ़स्टाइल से काफ़ी लोग इंस्पिरेशन लेते हैं. हालांकि, वो भी एक इंसान हैं और हमारी तरह उनके भी फ़ेवरेट फ़ूड हैं, जिनको देखते ही उनसे रहा नहीं जाता. हाल ही में, विराट कोहली (Virat Kohli) का कुलचा छोले देख कर उनकी बड़ी सी स्माइल को कैप्चर वाला वीडियो इस बात का सबूत है.
हालांकि, ऐसे काफ़ी क्रिकेटर्स हैं, जिनको अपने फ़ेवरेट फ़ूड देख कर ख़ुद को उन्हें खाने से कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. आइए आपको कुछ भारतीय क्रिकेटर्स और उनके पसंदीदा फ़ूड के बारे में आपको बताते हैं.
1- महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर बायो के मुताबिक उन्हें चिकन बटर मसाला पसंद है. साथ ही वो कबाब और चिकन टिक्का पिज़्ज़ा के भी फ़ैन हैं.
ये भी पढ़ें: Then Vs Now: इन 17 फ़ोटोज़ में देखिये आपके फ़ेवरेट भारतीय क्रिकेटर्स समय के साथ कितने बदल गए हैं
2. विराट कोहली
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ज़्यादातर विराट कोहली हेल्दी खाना खाते हैं. हालांकि, जब बात उनके कंफ़र्ट फ़ूड की आती है, तो दिल्ली के छोले भटूरे उनके फ़ेवरेट हैं. उनको आलू का पराठा और सुशी भी पसंद है.
3. सचिन तेंदुलकर
‘क्रिकेट के भगवान’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर को अपनी मां के हाथ का खाना बेहद पसंद है. उनके फ़ेवरेट घर पर बना हुआ खाना आलू का पराठा है. उन्हें कुक करना भी पसंद है और साल 2020 में उनके बैंगन के भर्ते की रेसिपी ट्विटर पर वायरल हो गई थी.
4. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा काफ़ी ज़्यादा फूडी हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें वड़ा पाव, आलू पराठा और पाव भाजी पसंद है. उन्हें चाइनीज़ डिशेज़ और अंडे से बनी हुई डिशेज़ भी पसंद हैं.
5. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें घर के बने कढ़ी चावल और अपनी मां के हाथ की बनी उड़द की दाल बेहद पसंद है.
ये भी पढ़ें: महंगी घड़ियों का शौक़ रखते हैं ये 6 भारतीय क्रिकेटर्स, हार्दिक के पास हैं करोड़ों की घड़ियां
6. युज़वेंद्र चहल
युज़वेंद्र चहल खाने के बेहद शौक़ीन हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बटर चिकन, गार्लिक नान, छोले कुलचे, पानी पूरी, दाल तड़का और हरी चटनी पसंद है.
7. ऋषभ पंत
विराट कोहली की तरह ऋषभ पंत भी छोले भटूरे और आलू पराठा के फ़ैन हैं. उन्हें आइसक्रीम भी काफ़ी पसंद हैं.
8. हार्दिक पांड्या
स्टाइलिश प्लेयर हार्दिक पांड्या का कम्फ़र्ट फ़ूड मैगी और ग्रीन टी है. इसका ज़िक्र वो अपने कई इंटरव्यूज़ में कर चुके हैं.
9. शिखर धवन
शिखर धवन ने एक बार बताया था कि उन्हें थाई फ़ूड से प्यार है. साथ ही जब उनके कम्फ़र्ट फ़ूड की बात आती है, तो हैदराबादी बिरयानी और आलू का पराठा उनका फ़ेवरेट है.
10. युवराज सिंह
सिक्सर किंग युवराज सिंह कढ़ाई चावल और पालक पनीर प्रेफ़र करते हैं. इसके अलावा वो कॉन्टिनेंटल फ़ूड के भी लवर हैं.