20 साल पहले जिस SUV Car को इस्तेमाल करती थी भारतीय सेना, आज उसके मालिक हैं कैप्टन कूल धोनी

J P Gupta

महेंद्र सिंह धोनी ने फ़िलहाल क्रिकेट से कुछ दिनों का ब्रेक लिया हुआ है. हांलाकि, वो रांची में हुए टेस्ट मैच में अपने टीम मेट्स से मिलने ज़रूर पहुंचे थे. मगर टीम से मिलने वाली बात ने इतनी सुर्खियां नहीं बटोरी, जितनी उनकी कार ने. दरअसल, हाल ही में धोनी ने एक कार ख़रीदी है, जिसे कभी भारतीय सेना इस्तेमाल किया करती थी.

cartoq

धोनी का कार और बाइक्स से प्रेम किसी से छुपा नहीं है. वो अकसर लेटेस्ट मॉडल के वाहनों से चलाते दिखाई दे जाते हैं. इस बार उन्होंने जो कार ख़रीदी है उसका नाम है Jonga. Nissan द्वारा बनाई गई इस SUV को कभी भारतीय सेना इस्तेमाल करती थी. इसे 1999 में बनाया गया था.

रांची के JSCA स्टेडियम में वो अपनी टीम मेट्स से मिलने के लिए इसी कार से पहुंचे थे. इस कार से जब वो स्टेडियम से बाहर जा रहे थे, तब उनके फ़ैंस ने इसकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिये.

उनकी इस कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में उनके फ़ैंस धोनी-धोनी के नारे भी लगाते दिखाई दिए. ये देखिए वीडियो:

आपको बता दें, कि धोनी के पास बहुत सी लेटेस्ट मॉडल की Cars का कलेक्शन है. पिछले महीने सितंबर में उन्होंने Grand Cherokee Trachawk नाम की एक जीप ख़रीदी थी. उनके पास Ferrari 599 GTO, Hummer H2 और GMC जैसी कारें भी हैं. बाइक की बात करें तो धोनी के पास Kawasaki Ninja H2, Confederate Hellcat, BSA, Suzuki Hayabusha और एक विंटेज़ Norton जैसी बाइक्स हैं.

amazonaws

जहां तक धोनी के मैदान पर वापसी की बात है, तो फ़िलहाल वो ब्रेक पर हैं. वो बांग्लादेश से होने वाली टी-20 सीरीज़ में भी नहीं खेलेंगे. मगर धोनी के मैदान पर उतरने का इंतज़ार उनके फ़ैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह