रांची के इस स्कूल में पढ़ती है MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है साल भर की फ़ीस

Abhay Sinha

महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट के सबसे सुनहरे पेज पर दर्ज है. वो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. IPL में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कप्तान का जलवा सबसे अलग है. धोनी ख़ुद जितना बड़ा नाम बन चुके हैं, उनकी बेटी जीवा भी उतनी ही ज़्यादा फ़ेमस है. अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी जीवा की तस्वीरे भी साक्षी धोनी शेयर करती रहती हैं. वहीं, जीवा के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. (MS Dhoni daughter Ziva studies in this elite school)

बता दें, जीवा का जन्म साल 2015 में हुआ था. जन्म के बाद से ही वो रांची में ही रहती हैं. धोनी का रांची में एक शानदार फ़ॉर्महाउस है. यहीं पर रह कर जीवा पढ़ाई करती हैं.

मगर क्या आप जानते हैं कि धोनी की बेटी जीवा रांची के किस स्कूल में पढ़ती हैं और उस स्कूल की फ़ीस कितनी है?

क्लास 3 में पढ़ती हैं जीवा

माही ने कभी अपने होमटाउन रांची को नहीं छोड़ा. वो अपने फ़ॉर्महाउस पर पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रहते हैं. जीवा की सारी स्कूलिंग यहीं से हो रही है. 8 साल की जीवा फ़िलहाल क्लास 3 में पढ़ रही हैं.

जीवा Taurian World School में पढ़ती हैं. जो कि एक को-एड स्कूल है और इस स्कूल में बोर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. ये केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE से संबद्धित है. इसे रांची के सबसे बेहतरीन स्कूलों में गिना जाता है.

धोनी के बेटी जीवा की स्कूल फ़ीस

MS Dhoni daughter Ziva School Fees: ज़ाहिर है कि जब रांची का सबसे नामी-गिरामी स्कूल है तो फिर उसकी फ़ीस भी उसी हिसाब से होगी. वैसे भी धोनी खु़द इतने रईस हैं कि बेटी को छोटे स्कूल में तो नहीं भेजेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की नेटवर्थ क़रीब 1,040 करोड़ रुपये है.

स्कूल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Taurian World School की सालाना फ़ीस LKG से कक्षा 1 तक के लिए 2,50,000 है. वहीं कक्षा 2-8 के लिए 2,75,000 एवं कक्षा 9-12 के लिए 3,05,000 रुपये एक साल की फ़ीस है. वहीं, 80,000 रुपये एडमिशन फ़ीस है.

धोनी की बेटी जीवा क्लास 3 की स्टूडेंट है. ऐसे में सालाना फ़ीस 2,75,000 रुपए ही होगी. यानी एक महीने की फ़ीस क़रीब 23,000 रुपये है. बता दें, अगर इस स्कूल के बोर्डिंग प्रोग्राम में दाखिला लिया जाए तो फीस 4,40,000 रुपए हर साल तक पहुंच जाती है.

इस स्कूल में पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटीज़ भी करवाई जाती हैं. स्कूल में स्पोर्ट्स, डांस, योग, ऑर्ट्स समेत और भी कई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ भी हैं.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Farmhouse: आख़िर अपने फ़ॉर्महाउस में क्या-क्या उगाते हैं धोनी, जानिए उनकी पसंदीदा फसल

आपको ये भी पसंद आएगा
MS Dhoni Farmhouse: आख़िर अपने फ़ॉर्महाउस में क्या-क्या उगाते हैं धोनी, जानिए उनकी पसंदीदा फसल
विकेट के पीछे रह कर काफ़ी गरियाते हैं Dhoni, ‘स्टंप माइक’ में क़ैद हुई उनकी ये 8 मज़ेदार बातें
IPL टीमों से लेकर ICC तक, सबने दी Dhoni को Birthday की बधाई, रैना ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
Dhoni Candy Crush Video: जानिए धोनी की वजह से क्यों ट्रेंड कर रहा कैंडी क्रश, दिलचस्प है ये मामला
एक्टिंग से चौके और ठुमकों से छक्के मार रहे MS Dhoni के ये पुराने TV Ads देख कर मौज ही आ जाएगी
MS Dhoni क्रिकेटर ना होते तो क्या होते, इन 10 AI Photos में देखिए उनके अलग-अलग रूप