दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस प्रकोप के कारण हमारी बहुत सी चीज़ें इधर-उधर हो गई हैं. इस माहामारी को देखते हुए ही ओलंपिक खेलों की तारीख़ भी आगे बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 2020 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेल अब 2021 में 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त, 2021 तक चलेंगे.
टोक्यो 2020 के प्रमुख योशीरो मोरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक होगा. इसके बाद पैरालंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा. IOC के अध्यक्ष थॉमक बाक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग इस कदम का स्वागत करेंगे.
वहीं भारतीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने भी इस बात पर मुहर लगाते हुए राष्ट्रीय खेल महासंघों को खेल की तैयारी करने के आदेश दिये हैं. बता दें कि जापान सरकार ने इन खेलों को ‘रिकवरी ओलिंपिक’ नाम दिया था. इसके ज़रिये जापान सरकार दुनियाभर में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहती थी. जापान खेलों के ज़रिये ये दिखाना चाहता था कि 2011 में आई ‘ट्रिपल’ त्रासदी झेलने के बावजूद वो काफ़ी अच्छे से इन खेलों की मेजबानी कर सकता है.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.